Tuesday, April 29, 2025
Homeस्पोर्ट्सIPL 2025, CSK vs DC: MS Dhoni चलेंगे खास चाल! चेन्नई का...

IPL 2025, CSK vs DC: MS Dhoni चलेंगे खास चाल! चेन्नई का संकटमोचक बनेगा यह गेंदबाद, पर्पल कैप होल्डर से डीसी को रहना होगा सावधान

Date:

Related stories

IPL 2025, CSK vs DC: आईपीएल में आप भी धोनी को देखना पसंद करते हैं, तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है। जी हां, आईपीएल 2025, सीएसके बनाम डीसी मैच में MS Dhoni कप्तानी की भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते हैं। आपने सही पढ़ा है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ चोट के चलते दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले से बाहर हो सकते हैं। ऐसे में चैपॉक के मैदान पर एमएस धोनी एक बार फिर कैप्टन कूल के रोल में नजर आ सकते हैं।

IPL 2025, CSK vs DC मैच में धोनी चलेंगे खास चाल

क्रिकेट का हर लवर MS Dhoni को देखना पसंद करता है। ऐसे में आईपीएल 2025, सीएसके बनाम डीसी मैच में येलो आर्मी यानी चेन्नई सुपर किंग्स के फैन्स एमएस धोनी को कप्तान की भूमिका में देखकर खुशी से झूम उठेंगे। रिपोर्ट्स की मानें, एमएस धोनी अगर सीएसके की कप्तानी का भार संभालते हैं, तो वे खास प्लान के साथ मैदान पर उतर सकते हैं। आईपीएल में अभी तक सीएसके ने 3 मैच खेले हैं। इसमें से सिर्फ 1 मुकाबले में चेन्नई को जीत नसीब हुई है।

वहीं, 2 मैचों में ऋतुराज गायकवाड़ के नेतृत्व वाली चेन्नई को हार का सामना करना पड़ा है। मगर धोनी के कप्तान बनने पर वे मैच में बैटिंग अपने बैटिंग ऑर्डर में बदलाव कर सकते हैं। जी हां, अब तक धोनी ने काफी नीचे आकर बैटिंग की है। इसके अलावा धोनी के लिए चेपॉक का मैदान घर जैसा है। यही वजह है कि धोनी को उनके घर में हराना दिल्ली कैपिटल्स के लिए काफी मुश्किल होगा।

IPL 2025, CSK vs DC मैच में अफगानी जादूगर नूर अहमद दिखाएंगे जलवा

चेपॉक के मैदान पर आईपीएल 2025, सीएसके बनाम डीसी मुकाबले में MS Dhoni बाए हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद को बॉलिंग के लिए खास टिप्स दे सकते हैं। किसी भी मैदान पर बाए हाथ के तेज गेंदबाज को खेलना काफी कठिन होता है। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि पिच दोपहर के समय फास्ट बॉलर को थोड़ा लाभ दे सकती है। उधर, अभी तक आईपीएल में अफगानिस्तान के स्पिनर नूर अहमद ने काफी दमखम दिखाया है। नूर अहमद अभी 9 विकेट के साथ पर्पल कैप होल्डर बने हुए हैं। ऐसे में डीसी टीम को नूर अहमद से ज्यादा सतर्क रहना होगा। एमएस धोनी के साथ नूर अहमद का मिश्रण दिल्ली की टीम के लिए काफी घातक साबित हो सकता है।

आईपीएल 2025, सीएसके बनाम डीसी मैच में अक्षर पटेल को रहना होगा सतर्क

वहीं, अभी तक इस सीजन में अक्षर पटेल की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स ने काफी जानदार प्रदर्शन किया है। ऐसे में IPL 2025, CSK vs DC मैच में भी दिल्ली की टीम तगड़ी तैयारी के साथ उतरेगी। दिल्ली की टीम MS Dhoni के खिलाफ कुछ खास तरह का प्लान लेकर मैदान पर उतर सकती है। एमएस धोनी का बल्ला अभी तक काफी अच्छी फॉर्म के साथ चल रहा है। ऐसे में दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल को धोनी को जल्दी आउट करना होगा। वरना डीसी को परेशानी हो सकती है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories