Sunday, March 16, 2025
Homeख़ास खबरेंसीएम Bhagwant Mann के ताबड़तोड़ एक्शन से भाग खड़े हुए जालसाज! फर्जी...

सीएम Bhagwant Mann के ताबड़तोड़ एक्शन से भाग खड़े हुए जालसाज! फर्जी ट्रेवल एजेंटो से लोगों को ऐसे बचा रही पंजाब सरकार

Date:

Related stories

Bhagwant Mann: पंजाब में फर्जी रूप से ट्रेवल एजेंसी का व्यापार संचालित करने वालों की खैर नही है। सीएम भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार ऐसे फर्जी काम करने वाले ट्रेवल एजेंटों के खिलाफ सख्त है। मान सरकार की ओर से की जा रही कार्रवाई के कारण सारे जालसाज राज्य से बोरिया-बिस्तर समेट कर भाग खड़े हुए हैं। सीएम Bhagwant Mann के नेतृत्व वाली सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि यदि बिना लाइसेंस के कोई कोई ट्रेवल एजेंट राज्य में पकड़ा गया, तो उसे 6 वर्ष तक का कारावास और लाखों रुपए तक जुर्माना भरना पड़ सकता है। मान सरकार की सख्त कार्रवाई के कारण ही फर्जी काम करने वालों ने हाथ खड़े कर दिए हैं और लोगों की बचत हो रही है।

सीएम Bhagwant Mann के ताबड़तोड़ एक्शन से भाग खड़े हुए जालसाज!

मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देशानुसार फर्जी ट्रेवल एजेंटों के खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन हो रहे हैं। अमृतसर में प्रशासन ने नियम-कानून का हवाला देते हुए 52 ट्रेवल एजेंसियों व आइलैंट्स कोचिंग सैंटरों को नोटिस दिया है। पुलिस धड़ाल्ले से फर्जी ट्रेवल एजेंटों के खिलाफ मामला दर्ज कर रही है। आरोपियों को धोखाधड़ी की धारा के तहत नोटिस भेजकर कार्रवाई कराई जा रही है। सीएम Bhagwant Mann ने साफ तौर पर कह दिया है कि बगैर नियम-कानून का पालन किए कोई ट्रेवल एजेंट राज्य में फर्जी तरीके से काम नही करेगा। यदि इस गैरकानूनी कृत्य को अंजाम देते हुए कोई पकड़ा गया, तो द पंजाब ट्रैवल प्रोफेशनल रेगुलेशन एक्ट 2012 के तहत उससे 5 लाख रुपए तक का जुर्माना वसूला जा सकता है या 6 वर्ष तक की सजा हो सकती है।

फर्जी ट्रेवल एजेंट से पंजाब वासियों का संरक्षण कर रही सरकार

गौर करने वाली बात है कि फर्जी ट्रेवल एजेंटों के खिलाफ कार्रवाई कर मान सरकार पंजाब वासियों का संरक्षण कर रही है। इन्हीं फर्जी ट्रेवल एजेंट की करतूत के कारण लोग अवैध रूप से विदेश जाते हैं। इसके बाद विदेश में उनकी जान और शान दांव पर लग जाती है और फिर उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में Bhagwant Mann के नेतृत्व वाली सरकार जड़ पर ही प्रहार कर फर्जी ट्रेवल एजेंटों को नेस्तानाबूद करने पर अड़ गई है। निकट भविष्य में इसका सकारात्मक असर नजर आएगा और अवैध रूप से विदेश जाने वालों की तादाद में कमी आएगी।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories