बुधवार, जुलाई 16, 2025
होमख़ास खबरेंबुनियादी ढांचे को मिलेगी मजबूती! अमृतसर दौरे पर लोगों को बड़ी सौगात...

बुनियादी ढांचे को मिलेगी मजबूती! अमृतसर दौरे पर लोगों को बड़ी सौगात देंगे CM Bhagwant Mann; जानें कैसे होगा फायदा

Date:

Related stories

Punjab News:”पंजाब में एक पैसा भी नशा पैदा न होने के बावजूद बदनाम किया जा रहा है”

Punjab News:पंजाब के मुख्यमंत्री स भगवंत सिंह मान ने...

CM Bhagwant Mann: मुख्यमंत्री भगवंत मान सूबे की दशा-दिशा बदलने के क्रम में प्रयासरत हैं। इसी फेहरिस्त में वे अमृतसर का दौरा भी करेंगे जहां उन्हें कई विकास कार्यों का उद्घाटन करना है। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी शेड्यूल के मुताबिक सीएम भगवंत मान अमृतसर दौरे पर शहर के बुनियादी ढांचे को मजबूती प्रदान करेंगे। इस दौरान प्रदेश की कई संपर्क सड़कों का वर्चुअल उद्घाटन होना है। इसके साथ ही CM Bhagwant Mann शहरी लाइब्रेरियों का उद्घाटन भी करेंगे जो कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करना वाले छात्रों के लिए लाभदायक होगा। जहां एक ओर लिंक सड़कें कनेक्टिविटी को रफ्तार देंगी। वहीं दूसरी ओर छात्रों के हित को ध्यान में रखकर लाइब्रेबी का उद्घाटन किया जा रहा है, ताकि उन्हें दिक्कतों का सामना न करना पड़े।

अमृतसर दौरे पर लोगों को CM Bhagwant Mann की बड़ी सौगात

राज्य की तस्वीर बदलने की दिशा में नीतियां बना रहे मुख्यमंत्री भगवंत मान आज अमृतसर दौरे पर लोगों को बड़ी सौगात देंगे। खबरों के मुताबिक सीएम भगवंत मान जहां प्रदेश की कई संपर्क सड़कों (लिंक रोड) का उद्घाटन वर्चुअली करेंगे। वहीं मुख्यमंत्री की ओर से शहरी लाइब्रेरियों का उद्घाटन भी किया जाएगा। CM Bhagwant Mann द्वारा जनहित में किए जा रहे विकास परियोजनाओं के उद्घाटन से लोग प्रत्यक्ष रूप से लाभवान्वित हो सकेंगे। मान सरकार का आधिकारिक स्टैंड है कि इस एक कदम से बुनियादी ढ़ांचे को मजबूती मिलेगी। वहीं लाइब्रेरी का उद्घाटन शिक्षा क्षेत्र में चल रही योजनाओं का हिस्सा है। अमृतसर के साथ प्रदेश के अन्य हिस्सों की जनता पंजाब सरकार की ओर से बड़ा सौगात पाकर खुशी से खिल उठेगी। दावा किया जा रहा है कि दोनों परियोजना का असर लोगों के जीवनस्तर पर पड़ेगा और उनकी स्थिति पहले से बेहतर हो सकेगी।

सीएम भगवंत मान की सौगात से जनता को मिलेगा लाभ

बात चाहें संपर्क सड़कों की उद्घाटन से जुड़ा हो, या मामला लाइब्रेरी का हो। दोनों ही परियोजना जनता को प्रत्यक्ष रूप से लाभवान्वित करती नजर आ रही है। जहां एक ओर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बनी संपर्क सड़कें (लिंक रोड) कनेक्टिविटी को रफ्तार देंगी। वहीं दूसरी ओर लाइब्रेबी छात्रों के लिए गेमचेंजर साबित होगा। CM Bhagwant Mann की ये दोनों परियोजना लोगों को मुख्यधारा से जोड़ने में सहायक होंगी। यही वजह है कि मुख्यमंत्री चुन-चुनकर उन विकास परियोजनाओं को गति दे रहे हैं, जो प्रत्यक्ष रूप से जनता की जीवन शैली में जबरदस्त बदलाव लाए और सूबे की तस्वीर बदले।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories