CM Bhagwant Mann: पंजाब सरकार राज्य के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने में लगी है, लोगों को जबरदस्त फायदा हो रहा है। बता दें कि हाल ही में सीएम भगवंत मान ने लाख रूपये का कैशलेस हेल्थ कवर देने का ऐलान किया था, वहीं राज्य के दो जिलों में इसका रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो चुका है, और बड़ी संख्या में लोग लाइन लगाकर इस योजना का लाभ उठा रहे है। माना जा रहा है कि इससे सबसे ज्यादा फायदा गरीब परिवारों को होने की उम्मीद है। इसी बीच आप पंजाब ने अपने एक्स हैंडल के माध्यम से जानकारी शेयर की है।
पंजाब के लोगों को मिल रहा है 10 लाख का कैशलेस हेल्थ कवर
मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत तरनतारन ज़िले में विभिन्न स्थानों पर पंजीकरण प्रक्रिया जारी है। लोग बड़ी संख्या में कैंपों में अपने स्वास्थ्य कार्ड बनवाने के लिए पहुँच रहे हैं।
मान सरकार का 10 लाख का स्वास्थ्य कार्ड भविष्य में हर परिवार के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा। गौरतलब है कि इस योजना के शुरू होने से सबसे ज्यादा फायदा गरीब परिवारों को होने की उम्मीद है। गौरतलब है कि पैसों की कमी के कारण गरीब लोग अपना इलाज नहीं कर पाते है, यही कारण कई बार उन्हें मौत को गले लगाना पड़ता है। लेकिन सीएम भगवंत मान के इस योजना से बड़ी संख्या में लोगों को फायदा होने क उम्मीद है।
गरीब परिवारों को मिलेगा इस योजना का लाभ
सीएम भगवंत मान द्वारा दिेए जा रहे है 10 लाख का स्वास्थ्य कार्ड भविष्य में हर परिवार के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा। मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना के तहत बरनाला और तरनतारन जिलों में पंजीकरण का काम जारी है। लोग अपने स्वास्थ्य कार्ड बनवाने के लिए शिविरों में भाग ले रहे हैं। यह स्वास्थ्य कार्ड भविष्य में हर परिवार के लिए एक गेमचेंजर साबित होने जा रहा है।