मंगलवार, नवम्बर 11, 2025
होमख़ास खबरेंCM Bhagwant Mann के प्रयासों से साकार हो रहा बुजुर्गों का सपना!...

CM Bhagwant Mann के प्रयासों से साकार हो रहा बुजुर्गों का सपना! तीर्थ यात्रा योजना के तहत धार्मिक स्थलों का दर्शन कर दे रहे आशीर्वाद

Date:

Related stories

CM Bhagwant Mann: पंजाब सरकार किसानों के साथ महिलाओं, युवाओं समेत हर वर्ग का बखूबी ख्याल रखती है। इस कड़ी में बुजुर्गों को भी पंजाब सरकार ने लाभार्थियों की सूची में जोड़ लिया है। भगवंत मान सरकार की ओर से स्पष्ट किया गया है कि सरकार मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत प्रदेश के बुजुर्गों का सपना साकार कर रही है।

इस योजना के तहत भगवंत मान सरकार अपने व्यय पर राज्य के तमाम चयनित बुजुर्गों को धार्मिक स्थलों का दर्शन-पूजन करने के लिए भेज रही है। पंजाब सरकार का ये कदम इतना सराहनीय है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान को भर-भरकर बुजुर्गों से आशीर्वाद भी मिल रहा है। सीएम मान का कहना है कि बुजुर्गों के आशीर्वाद के बिना कोई समाज प्रगति नहीं कर सकता और ये योजना उनके प्रति सम्मान का प्रतीक है।

पंजाब CM Bhagwant Mann के प्रयासों से साकार हो रहा बुजुर्गों का सपना!

पंजाब सरकार की मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत राज्य के वरिष्ठ नागरिकों को मुफ्त धार्मिक स्थलों की यात्रा कराई जा रही है। इस दौरान नागरिकों की यात्रा, ठहरने और भोजन का पूरा खर्च सरकार खुद उठाती है। बीते शनिवार को पंजाब सरकार ने तीर्थ यात्रा योजना के दूसरे चरण का आगाज करते हुए बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा के लिए रवाना किया।

इस यात्रा के तहत बुजुर्ग नागरिक हरिद्वार, अमृतसर, वैष्णो देवी, पुरी, वाराणसी, रामेश्वरम, द्वारका और अजमेर शरीफ जैसे धार्मिक स्थलों की यात्रा कर सकेंगे। भगवंत मान सरकार की ये पहल न सिर्फ धार्मिक दृष्टि से अहम है, बल्कि मानवता और सामाजिक जिम्मेदारी की मिसाल भी पेश करती है। इस एक कदम से बुजुर्गों का सपना भी साकार हो रहा है और वे जीवन के अंतिम दौर में धार्मिक यात्रा कर पुण्य के भागी भी बन रहे हैं।

तीर्थ यात्रा योजना के तहत धार्मिक स्थलों का दर्शन कर आशीर्वाद दे रहे लाभार्थी

उन तमाम बुजुर्गों का जत्था, जो सीएम तीर्थ यात्रा योजना के तहत अलग-अलग धार्मिक स्थलों का दौरा कर रहा है। उनमें शामिल सभी लाभार्थी बुजुर्ग पुरुष व महिलाएं सीएम मान को आशीर्वाद दे रही हैं। मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए लाभार्थी वर्ग उनके प्रयासों की सराहना कर रहा है। मंत्री हरपाल सिंह चीमा द्वारा जारी वीडियो में लोगों को पंजाब सीएम की सराहना करते सुना जा सकता है। सभी इस बात से खुश हैं कि पंजाब सरकार उम्र के अंतिम पड़ाव में बुजुर्गों का सपना साकार कराते हुए उन्हें धार्मिक यात्रा करा रही है। इस योजना को लेकर पूरे पंजाब में जोरों से चर्चा भी है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories