शनिवार, नवम्बर 22, 2025
होमदेश & राज्यपंजाबHarman Sindhu: जिन गानों से पावरफुल कमबैक करने वाले थे हरमन सिद्धू...

Harman Sindhu: जिन गानों से पावरफुल कमबैक करने वाले थे हरमन सिद्धू , वो ही बने मौत की वजह! ‘पेपर या प्यार’ सिंगर के जाने से टूटी पंजाब फिल्म इंडस्ट्री

Date:

Related stories

Harman Sindhu: मिस पूजा के साथ एक से बढ़कर एक सुपरपहिट गाने देने वाले 37 साल के पंजाबी सिंगर हरमन सिद्धू की मौत हो गई है। ‘पेपर या प्यार’ जैसा हिट दे चुके हरमन का एक्सीडेंट शुक्रवार को हुआ है। वो अपने अपकमिंग पंजाबी सॉन्ग से जुड़े किसी काम से वापस घर लौत रहे थे। सिंगर की कार रात 12 बजे ट्रक से टकरा गई और उनकी दर्दनाक मौत हो गई। हरमन मानसा से अपने गांव ख्याला आ रहे थे। लेकिन उनका ये सफर आखिरी रह गया। हरमन सिद्धू के निधन से पूरी पंजाब फिल्म इंडस्ट्री को तोड़कर रख दिया है।

क्या हरमन सिद्धू की मौत का कारण बने अपकमिंग पंजाबी सॉन्ग!

हरमन सिद्धू के सबसे हिट पंजाबी गाने ‘पेपर या प्यार’ ‘लव मैरिज’, ‘पई गया प्यार’, ‘थकेवन जट्टन दा’ और ‘खुलियां खिड़कियां’ हैं। खबरों की मानें तो एक बार फिर से जबरदस्त कमबैक करने के लिए सिंगर दो गाने लेकर आ रहे थे। दोनों की शूटिंग खत्म हो चुकी है। रिलीज से पहले इनसे जुड़े किसी काम के कारण वो मानसा गए थे। जब वो वापस लौटे तो एक्सीडेंट का शिकार हो गए। सिंगर के जाने से फैंस को बड़ा झटका लगा है। उनके ये दो नए गाने साल के अंत में रिलीज होने थे।

घर के अकेले चिराग थे Harman Sindhu

पंजाबी सिंगर की मौत ने परिवार और फैंस दोनों को तोड़ दिया है। हरमन सिद्धू की बॉडी का पोस्टमार्टम हो गया है। इसके साथ ही उनकी बॉडी परिजनों को दे दी गई है। हरमन सिदूध के पिता की पिछले ही साल मौत हुई है। ऐसे में बेटे के जाने पूरा परिवार टूट गया है। खबरों की मानें तो हरमन सिद्धू अपने घर का इकलौता चिराग थे। उनकी छोटी बच्ची , पत्नी और मां अकेली छूट गई है। परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट चुका है।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories