Punjab Police: आज फिर एक बार मान सरकार की सख्ती तस्करों पर काल बनकर सामने आई है। सीएम भगवंत मान के निर्देशानुसार काम कर रही पंजाब पुलिस ने तस्करों के खिलाफ एक बार फिर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस कार्रवाई में पुलिस की गिरफ्त में 4 कुख्यात अपराधी पकड़े गए हैं जिनका पुराना आपराधिक इतिहास है। Punjab Police की अमृतसर ग्रामीण यूनिट द्वारा की गई कार्रवाई के दौरान लाखों रुपए की नकदी और कई अवैध हथियार भी बरामद हुए हैं। पुलिस की ओर से स्पष्ट किया गया है कि इस पूरे प्रकरण में थाना घरिंडा में एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
बॉर्डर पार तस्करी नेटवर्क पर चला Punjab Police का डंडा!
बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने एक बॉर्डर पार तस्करी नेटवर्क को निशाने पर लिया है। पंजाब पुलिस की अमृतसर ग्रामीण यूनिट ने इस कार्रवाई के दौरान जगरूप सिंह उर्फ बाबा, हरदीप सिंह, राजबीर सिंह उर्फ गुल्लू और अरसल सिंह को धर दबोचा है। इन चारों तस्करों के तार पाकिस्तान से जुड़े थे। Punjab Police की गिरफ्त में आए सभी आरोपी अवैध वित्तीय लेन-देन और हथियारों की तस्करी में शामिल थे। बॉर्ड पार तस्करी नेटवर्क पर करारा प्रहार करते हुए पंजाब पुलिस ने नशे के विरुद्ध छिड़े युद्ध को रफ्तार दी है। पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई से संगठित अपराध की कमर टूटेगी और अवैध तस्करी पर लगाम लगेगा।
पंजाब पुलिस ने बरामद किए लाखों की नकदी और अवैध हथियार
नशा और संगठित अपराध के विरुद्ध छिड़े युद्ध को रफ्तार देते हुए पुलिस ने लाखों रुपए की नकदी और कई अवैध हथियार बरामद किए हैं। Punjab Police के डीजीपी गौरव यादव की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक पुलिस को कार्रवाई के दौरान 305010 हवाला के रुपए, 4 ग्लॉक 9 mm पिस्टल और 5 मैगजीन बरामद हुए हैं। इस पूरे प्रकरण में पंजाब पुलिस ने FIR भी दर्ज कर ली है और पूरे प्रकरण की गंभीरता से जांच करने का दौर जारी है। पुलिस का कहना है कि संगठित अपराध को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए सभी आवश्यक कार्रवाई किए जाएंगे।