Tuesday, April 29, 2025
Homeख़ास खबरेंमान सरकार ने विदेशी ड्रग सिंडिकेट की तोड़ी कमर! Punjab Police की...

मान सरकार ने विदेशी ड्रग सिंडिकेट की तोड़ी कमर! Punjab Police की गिरफ्त में आया एक और कुख्यात तस्कर; भारी मात्रा में जब्त हुई हेरोइन

Date:

Related stories

Punjab Police: कुख्यात तस्करों पर नकेल कसने का दौर जारी है। इसी कड़ी में पंजाब सीएम भगवंत मान के निर्देशानुसार कार्यरत पुलिस ने एक और तस्कर को गिरफ्त में लिया है। विदेशी ड्रग सिंडिकेट को निशाना बना रही मान सरकार की मुहिम को रफ्तार मिलती नजर आ रही है। डीजीपी पंजाब के एक्स हैंडल से दी गई जानकारी के मुताबिक तरनतारन पुलिस ने एक तस्कर को भारी मात्रा में हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। Punjab Police की तरनतारन यूनिट द्वारा गिरफ्त में लिए गए तस्कर के तार पाकिस्तान और अमेरिका से जुड़े थे। तस्कर विदेश से मादक पदार्थों की खेप उठाकर पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में सप्लाई कर रहा था। पंजाब पुलिस का दावा है कि इस कार्रवाई से नशे के विरुद्ध छिड़े युद्ध को रफ्तार मिलेगी।

Punjab Police की गिरफ्त में आया कुख्यात तस्कर!

सीएम मान के दिशा-निर्देश में काम कर रही पंजाब पुलिस ने एक और कुख्यात तस्कर को गिरफ्त में ले लिया है। पंजाब पुलिस की तरनतारन यूनिट ने तस्कर को गिरफ्तार कर 15 किलोग्राम की मात्रा में हेरोइन की जब्ती की है। Punjab Police का कहना है कि जिस तस्कर को गिरफ्तार किया गया है, उसके तार पाकिस्तान और अमेरिका से जुड़े हैं। तस्कर अमेरिकी और पाकिस्तानी सिंडिकेट से भारी मात्रा में हेरोइन की खेप उठाकर सप्लाई करता था। हालांकि, अब उसे गिरफ्तार कर पूरे सप्लाई चैन को बाधित कर दिया गया है, जो कि विदेशी ड्रग सिंडिकेट के लिए एक बड़े झटके के समान है।

तस्कर के खिलाफ पंजाब पुलिस ने NDPS एक्ट के तहत दर्ज किया मामला

डीजीपी पंजाब के एक्स हैंडल से दी गई जानकारी के मुताबिक आरोपी तस्कर पर एनडीपीएस एक्ट के खिलाफ कार्रवाई हुई है। पंजाब पुलिस ने पीएस सदर तरनतारन में कुख्यात तस्कर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। Punjab Police का कहना है कि मामले में गहन जांच का क्रम जारी है, ताकि राज्य से इस ड्रग सिंडिकेट को जड़ से खत्म किया जाए और नशा मुक्त राज्य अभियान को रफ्तार दी जाए।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories