Punjab Police: उत्तर भारत में स्थित पंजाब राज्य में भी बुलडोजर की हनक सुनी जा रही है। ये बुलडोजर उनके लिए है जो शासन के नाक के नीचे अवैध कार्रवाई को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही एक प्रकरण संगरूर और लुधियाना से सामने आ रहा है। सीएम भगवंत मान के निर्देशानुसार संगरूर और लुधियाना में भी पंजाब पुलिस की बुलडोजर कार्रवाई हुई है। Punjab Police की ओर से की गई ये कार्रवाई उनके लिए चेतावनी है, जो लगातार कानून को हाथ में लेने का काम कर रहे हैं और नशीले पदार्थ की तस्करी में लिप्त हैं। पंजाब पुलिस ने मान सरकार के निर्देशानुसार तस्करों को अगाह कर दिया है कि यदि तस्करी जैसे कुकृत्य को नहीं छोड़ा, तो वे बख्शे नहीं जाएंगे।
नशे के विरुद्ध युद्ध को ऐसे गति दे रही Punjab Police
प्रशासनिक महकमा नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर लगातार गंभीर है। इस क्रम में पंजाब पुलिस का रोल सबसे अहम है। राजस्व विभाग के साथ मिलकर पंजाब पुलिस नशीले पदार्थ की तस्करी करने वालों की नकेल कस रही है। इस कड़ी में तस्करों के अवैध निर्माण पर धड़ल्ले से बुलडोजर चलाया जा रहा है। आप पंजाब के एक्स हैंडल से जारी वीडियो में आज हुई बुलडोजर कार्रवाई को देखा जा सकता है।
पार्टी के एक्स हैंडल से दी गई जानकारी के मुताबिक Punjab Police की उपस्थिति में आज लुधियाना और संगरूर में बुलडोजर गरजा है। लुधियाना जिले के बुर्ज हरि सिंह वाला गांव, तो वहीं संगरूर में भी नशे के विरुद्ध युद्ध को रफ्तार देते हुए बुलडोजर कार्रवाई हुई है। प्रशासन की ओर से स्पष्ट किया है कि बुलडोजर से गिराए जा रहा मकान का हिस्सा अवैध था जिसे नेस्तानाबूद किया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि पंजाब पुलिस की इस मुहिम का सकारात्मक असर युवाओं पर पड़ेगा और वे नशीले पदार्थों से दूरी बनाने में कामयाब होकर अपना भविष्य संवार सकेंगे।
तस्करों के खिलाफ सख्त है सीएम भगवंत मान की सरकार
बता दें कि मान सरकार ने नशीले पदार्थ की तस्करी करने वालों के खिलाफ अपनी मंशा स्पष्ट कर दी है। सीएम मान के अलावा पंजाब पुलिस के कई आला अधिकारी तस्करों को सख्त हिदायत दे चुके हैं। शासन-प्रशासन का कहना है कि तस्कर या तो गैर-कानूनी गतिविधियों को अंजाम देना छोड़ें या फिर पंजाब छोड़ें। यदि उन्होंने राज्य में रहकर गैर-कानूनी गतिविधियों को अंजाम दिया, तो Punjab Police कार्रवाई को बाध्य होगी।