Diwali 2025: देश के विभिन्न हिस्सों में प्रकाश पर्व पर हर्ष के माहौल के बीच पंजाब पुलिस की एक सराहनीय पहल सामने आई है। सीएम भगवंत मान के निर्देशानुसार काम करने वाली पंजाब पुलिस ने दिवाली पर खास पहल की शुरुआत की है। पंजाब पुलिस की ओर से लोगों से अपील की गई है कि वे पटाखों के हानिकारक प्रभावों को कम करें और मिट्टी के दीयों से खुशियाँ मनाएँ। इसे ग्रीन दिवाली की संज्ञा दी जा रही है। पुलिस महकमा का कहना है कि लोगों द्वारा ग्रीन दिवाली मनाए जाने से पर्यावरण पर अनुकूल प्रभाव पड़ेगा और सभी की सुरक्षा सुनिश्चित हो सकेगी।
प्रकाश पर्व Diwali 2025 पर पंजाब पुलिस की खास पहल!
पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कदम बढ़ाते हुए पंजाब पुलिस ने दिवाली पर्व पर खास पहल की है। पुलिस महकमा की ओर से लोगों से प्रकाश पर्व को शांति से मनाने की अपील की गई है।
पंजाब पुलिस के एक्स हैंडल से पोस्ट जारी कर लिखा गया है कि “दिवाली प्यार से मनाएँ, शोरगुल से नहीं! पटाखों के हानिकारक प्रभावों को कम करें और मिट्टी के दीयों से खुशियाँ मनाएँ। इस साल ग्रीनदिवाली चुनें और पर्यावरण के अनुकूल तरीके से मनाएँ।” पंजाब के विभिन्न हिस्सों में पुलिस महकमा के इस प्रयास की खूब चर्चा हो रही है।
दिवाली को लेकर अलर्ट हुआ पुलिस महकमा
जहां एक ओर प्रकाश पर्व को लेकर धूम मची है। वहीं दूसरी ओर पुलिस महकमा दिवाली को लेकर अलर्ट मोड पर है। पंजाब पुलिस के तमाम जवान चंडीगढ़ से लेकर अमृतसर, तरनतारन, मोगा, जालंधर, बठिंडा समेत अन्य इलाकों में गश्त कर रहे हैं। पाकिस्तान से बॉर्डर साझा करने वाले पंजाब में सीमावर्ती गांवों पर विशेष ध्यान रखा गया है। पुलिस विभाग पूरी सख्ती के साथ एक-एक संवेदनशील चीजों की जांच कर रहा है, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना ना हो सके।