Tuesday, May 20, 2025
Homeख़ास खबरेंसदन में गूंजी पंजाबियों के अधिकार की आवाज! नए Immigration and Foreigners...

सदन में गूंजी पंजाबियों के अधिकार की आवाज! नए Immigration and Foreigners Bill 2025 को लेकर AAP MP ने जताई चिंता; पढ़ें रिपोर्ट

Date:

Related stories

Immigration and Foreigners Bill 2025: चर्चा का केन्द्र बन चुकी नई इमिग्रेशन एंड फॉरेनर्स बिल 2025 को लेकर सदन में आज भी गहमा-गहमी देखने को मिली है। तमाम सांसदों ने इस नए बिल पर अपना पक्ष रखते हुए अपने-अपने हिस्से का तर्क पेश किया है। इसी बीच पंजाब से आने वाले सांसद मलविंदर सिंह कंग ने भी पंजाब वासियों के हित की आवाज सदन में उठाया है। AAP सांसद ने नए Immigration and Foreigners Bill 2025 पर अपनी चिंता व्यक्त करते हुए कई गंभीर सवाल खड़े किए हैं। उनका तर्क है कि ये बिल एनआरआई लोगों के समक्ष चुनौतियां पेश करेगा जिसका खामियाजा पंजाब वासियों को भुगतना पड़ सकता है।

नए Immigration and Foreigners Bill 2025 पर चर्चा के दौरान गूंजी पंजाबियों के अधिकार की आवाज!

आप सांसद मलविंदर सिंह कंग ने बड़ी बेबाकी से सदन में अपना पक्ष रखा है। आम आदमी पार्टी की प्रतिनिधित्व करते हुए सांसद मलविंदर सिंह ने नए इमिग्रेशन एंड फॉरेनर्स बिल 2025 का विरोध किया है। AAP सांसद ने Immigration and Foreigners Bill 2025 को लेकर बीजेपी सरकार की भूमिका पर सवाल खड़ा करते हुए विभिन्न देशों में रहने वाले पंजाबियों के अधिकारों को लेकर भी चिंता जताई है। उनका कहना है कि “यह बिल पुलिस और सुरक्षा बलों को अधिक अधिकार देगा। यह बेहद चिंता का विषय है क्योंकि छोटे अधिकारियों को कार्रवाई का अधिकार मिलने से एनआरआई को और अधिक समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। बीजेपी सरकार को इस बिल पर पुनर्विचार करना चाहिए।”

इमिग्रेशन एंड फॉरेनर्स बिल 2025 पर AAP सांसद के चिंता जताने की वजह!

बता दें कि पंजाब से आने वाले हजारों लोग कनाडा, अस्ट्रेलिया, अमेरिका जैसे देशों में रहते हैं और एनआरआई बनकर पंजाब आते हैं। ऐसे में नया इमिग्रेशन एंड फॉरेनर्स बिल 2025 लागू होने के बाद उन्हें नए नियमों का पालन करना होगा। AAP सांसद मलविंदर सिंह का दावा है कि नया नियम लागू होने के बाद पंजाबी एनआरआईयों के लिए चुनौती बढ़ जाएगी जो कि चिंतनिय है। यही वजह है कि आप सांसद ने केन्द्र सरकार को नए Immigration and Foreigners Bill 2025 पर पुनर्विचार करने की सलाह दे दी है। पंजाब से आने वाले अन्य सभी AAP सांसद भी नए बिल के खिलाफ मुखरता से आवाज उठा रहे हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories