शनिवार, दिसम्बर 6, 2025
होमख़ास खबरेंMahaparinirvan Diwas 2025 पर सीएम भगवंत मान की खास प्रतिक्रिया! संविधान निर्माता...

Mahaparinirvan Diwas 2025 पर सीएम भगवंत मान की खास प्रतिक्रिया! संविधान निर्माता बाबासाहेब आंबेडकर को नमन कर कही बड़ी बात

Date:

Related stories

Mahaparinirvan Diwas 2025: देश के विभिन्न हिस्सों में आज बाबासाहेब आंबेडकर की पुण्यतिथि मनाई जा रही है। इस खास दिन पर तमाम दिग्गज संविधान निर्माता बीआर आंबेडकर को नमन कर उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित कर रहे हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की भी इस दौर में खास प्रतिक्रिया आई है। सीएम मान ने भारत रत्न बीआर आंबेडकर की पुण्यतिथि यानी महापरिनिर्वाण दिवस 2025 पर बाबासाहेब का स्मरण करते हुए उन्हें नमन किया है। मुख्यमंत्री ने भारत रत्न बाबासाहेब के संघर्ष को याद करते हुए उनके संवैधानिक समानता सुनिश्चित करने में दिए योगदान को याद किया है। पंजाब सीएम की ये प्रतिक्रिया खबरों में है।

सीएम मान की Mahaparinirvan Diwas 2025 पर खास प्रतिक्रिया

बाबासाहेब की पुण्यतिथि के रूप में 6 दिसंबर को मनाए जाने वाले महापरिनिर्वाण दिवस पर पंजाब के मुख्यमंत्री की ओर से खास प्रतिक्रिया सामने आई है।

निवेश आकर्षित करने जापान दौरे पर पहुंचे सीएम मान ने संविधान निर्माता बाबासाहेब को याद करते हुए श्रद्धा-सुमन अर्पित किया है। सीएम मान के एक्स हैंडल से पोस्ट जारी कर लिखा गया है कि “हम भारतीय संविधान के निर्माता बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर को उनकी पुण्यतिथि पर शीश झुकाकर श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। गरीबों, दलितों, पिछड़े वर्गों और महिलाओं के लिए संवैधानिक समानता सुनिश्चित करने के लिए उनके आजीवन संघर्ष को हमेशा याद रखा जाएगा।” महापरिनिर्वाण दिवस पर मुख्यमंत्री की ये प्रतिक्रिया खूब सुर्खियों में है।

पंजाब में बाबासाहेब की पुण्यतिथि पर आयोजित हुए कार्यक्रम

तमाम सरकारी स्कूलों और दफ्तरों पर महापरिनिर्वाण दिवस 2025 के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। सरकारी स्कूलों में छात्र आज के दिन बाबासाहेब बीआर आंबेडकर की भूमिका का स्मरण कर भाषण दे रहे हैं। तमाम सरकारी दफ्तरों में भी लोग बाबासाहेब के संघर्ष को याद कर संविधान निर्माण में उनकी भूमिका पर प्रकाश डाल रहे हैं। लोगों की कोशिश है कि बाबासाहेब के संघर्ष की बातें नई पीढ़ी तक पहुंचे और सभी उनके जीवन से प्रेरणा लेकर देश के लिए कुछ करें।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories