Tuesday, December 10, 2024
Homeख़ास खबरेंBhagwant Mann: मतदान से पहले संगरूर में पंच साहिबानों का शपथ ग्रहण...

Bhagwant Mann: मतदान से पहले संगरूर में पंच साहिबानों का शपथ ग्रहण समारोह! मुख्यमंत्री बोले ‘विकास के लिए बिना पक्षपाती..’

Date:

Related stories

Bhagwant Mann के नेतृत्व पर विश्वास! पंजाब में नगर निगम चुनाव से पहले Congress के कई नेताओं ने थामा AAP का दामन

Bhagwant Mann: नगर निगम चुनाव की घोषणा के साथ ही पंजाब की सत्तारुढ़ दल आम आदमी पार्टी (AAP) सियासी समीकरण को साधने में जुट गई है। मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) के नेतृत्व में विधानसभा उपचुनाव में जीत का परचम लहरा चुकी 'आप' नगर निगम चुनाव में भी बेहतर करने को आतुर है।

Bhagwant Mann की खास पहल बदलेगी छात्रों की जिंदगी! जानें कैसे आवासीय कोचिंग शिविर की मदद से कर सकेंगे IIT, NEET की तैयारी?

Bhagwant Mann: पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में चल रही आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार छात्रों के हित को देखते हुए बड़े फैसले लेती नजर आती है। इसी कड़ी में भगवंत मान (Bhagwant Mann) सरकार ने आवासीय कोचिंग शिविर की शुरुआत की है।

Bhagwant Mann: पंजाब विधानसभा उपचुनाव के लिए होने वाले मतदान (20 नवंबर) से ठीक पहले राज्य में एक बड़ा कार्यक्रम हुआ है। जानकारी के मुताबिक पंजाब के संगरूर (Sangrur) जिले में आज नवनिर्वाचित पंच साहिबानों का शपथ ग्रहण समारोह (Oath Ceremony) आयोजित किया गया। इस आयोजन में मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने भी हिस्सा लिया। भगवंत मान ने ही सभी नवनिर्वाचित पंचों को शपथ दिलाई। सीएम मान ने इस दौरान कहा कि “मुझे उम्मीद है कि सभी पंच साहिबान गांवों के विकास के लिए बिना पक्षपाती हुए पूरी ईमानदारी से काम करेंगे।”

CM Bhagwant Mann की उपस्थिति में नवनिर्वाचित पंचों ने ली शपथ

संगरूर में आज पंचों का हुजूम उमड़ा है। इसका खास कारण है पंचायतों के नवनिर्वाचित पंचों के लिए आयोजित शपथ ग्रहण समारोह। इसका आयोजन संगरूर के लड्डा कोठी में किया गया है। इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए खुद मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) भी पहुंचे। मुख्यमंत्री ने इस दौरान संगरूर सहित 19 जिलों में पंच साहिबानों के जिला स्तरीय शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित किया।

मुख्यमंत्री मान ने इस दौरान सबसे पहले सभी पंच साहिबानों को पंजाब के अच्छे भविष्य के लिए एकजुट होकर काम करने की शपथ दिलाई। इसके बाद नई जिम्मेदारियों के लिए सभी को शुभकामनाएं भी देने का काम किया। सीएम मान ने कहा कि “मुझे उम्मीद है कि सभी पंच साहिबान पंजाब के लोगों की आशाओं-उम्मीदों पर खरे उतरेंगे और गांवों के विकास के लिए बिना पक्षपाती हुए पूरी ईमानदारी से काम करेंगे।”

विभिन्न ग्राम सभाओं के लिए फंड को लेकर CM Mann ने दिया आश्वासन

ग्राम सभा के नवनिर्वाचित पंचों के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बड़ी बात कही है। उन्होंने सभी पंचों को आश्वस्त किया कि “आप विकास से जुड़ाव प्रस्ताव को तैयार कर पारित कीजिए। हम पंचायतों को फंड की कमी नहीं होने देंगे।”

सीएम मान ने कहा कि “वचारधारा में भिन्नता का असर किसी भी ग्रामसभा के विकास पर नहीं पड़ना चाहिए। पंच चाहें काग्रेस से हो या अन्य किसी भी दल से, मैं सभी के लिए मुख्यमंत्री हूं। ऐसे में आप सीधे तौर पर अपनी बात मुझ तक पहुंचा सकते हैं। आपके सभी प्रस्तावों तो प्राथमिकता दी जाएगी।”

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories