Home एजुकेशन & करिअर PSEB 10th 12th Result 2025: पंजाब बोर्ड 12वीं का रिजल्ट आज आएगा?...

PSEB 10th 12th Result 2025: पंजाब बोर्ड 12वीं का रिजल्ट आज आएगा? तो फिर 10वीं का रिजल्ट कब आएगा? पूरी जानकारी यहां

PSEB 10th 12th Result 2025: पंजाब बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र PSEB की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाकर कक्षा 10वीं और 12वीं का वार्षिक परीक्षा परिणाम देख सकेंगे। ध्यान रहे कि बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर पंजाब बोर्ड परिणाम 2025 ऑनलाइन देखने के लिए छात्रों को रोल नंबर और जन्म तिथि की जरूरत पड़ेगी।

0
PSEB 10th 12th Result 2025 (प्रतीकात्मक तस्वीर)
PSEB 10th 12th Result 2025 (प्रतीकात्मक तस्वीर)

PSEB 10th 12th Result 2025: पंजाब बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजों की घोषणा को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड अब जल्द ही Punjab Board Result 2025 की घोषणा कर सकता है। हालांकि इस संबंध में PSEB की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

लेकिन, पंजाब बोर्ड के सूत्रों के अनुसार एक बार परिणाम जारी होने के बाद छात्र PSEB की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाकर कक्षा 10वीं और 12वीं का वार्षिक परीक्षा परिणाम देख सकेंगे। ध्यान रहे कि बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर PSEB 10th 12th Result 2025 ऑनलाइन देखने के लिए छात्रों को रोल नंबर और जन्म तिथि की जरूरत पड़ेगी। इसके लिए छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे परिणाम जारी होने से पहले अपनी जरूरी डिटेल्स तैयार रखें।

PSEB 10th 12th Result 2025 कब आएगा

वहीं, इन सबके बीच पंजाब बोर्ड रिजल्ट से जुड़ी ताजा अपडेट यह है कि पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड आज यानी 12 मई को शाम तक कक्षा 12वीं का रिजल्ट घोषित कर सकता है। इसे लेकर कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि पीएसईबी 12वीं रिजल्ट 2025 की घोषणा 12 मई 2025 को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किए जाने की संभावना है। पंजाब बोर्ड कक्षा 12 के रिजल्ट तक पहुंचने के लिए आधिकारिक लिंक घोषणा के तुरंत बाद सक्रिय होने की बात कही गई है।

हालांकि, खबर लिखे जाने तक PSEB ने कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट घोषित करने की तारीख को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया है। ऐसे में छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे Punjab Board Result 2025 से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए PSEB की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।

आपको बता दें कि इस साल भी संभावना है कि पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड कक्षा 10वीं और पंजाब बोर्ड 12वीं का रिजल्ट अलग-अलग दिन जारी करेगा। इसके पीछे का कारण जानने के लिए पिछले साल के ट्रेंड की ओर ध्यान आकर्षित करना होगा। क्योंकि पिछले साल पंजाब बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट अलग-अलग तारीखों पर जारी किया था।

यही वजह है कि मीडिया रिपोर्ट्स इस साल भी पंजाब बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट 2025 के अलग-अलग दिन जारी होने की संभावना जता रही हैं। आइये अब जानते हैं कि पंजाब बोर्ड रिजल्ट घोषित होने के बाद आप PSEB Punjab Board Class 10th 12th Result 2025 Link के जरिए कैसे चेक कर पाएंगे, यह जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

PSEB 10th 12th Result 2025 ऐसे करें चेक

  • सबसे पहले पंजाब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर विजिट करें।

  • अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा।

  • पेज पर मांगी गई छात्र का नाम, रोल नंबर समेत अन्य जरुरी जानकारी दर्ज करके सबमिट करें।

ये भी पढ़ें: Ladli Behna Yojana: लाडली बहना योजना की 24वीं किस्त की तारीख फाइनल! जल्दी करें ये काम, वरना अटक जाएंगे 1250 रुपये

Exit mobile version