CM Bhagwant Mann: सूबे में शिक्षा जगत की तस्वीर बदलने का कार्य कर रही मान सरकार ने आज अजनाला के बिकराऊर गांव को बड़ा तोहफा दिया है। आजादी के 75 वर्षों बाद इस गांव में किसी शिक्षण संस्थान के निर्माण की शुरुआत हुई है। सीएम भगवंत मान ने खुद अपने हाथों से बिकराऊर में सरकारी डिग्री कॉलेज/वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर के नए निर्माण का नींव पत्थर रखा है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि इस संस्थान का निर्माण कार्य निर्धारित समय में पूरा कर जनता को समर्पित किया जाएगा। बिकराऊर में सरकारी डिग्री कॉलेज बनने के बाद 50 से अधिक आस-पास के गांवों के छात्र अपने घरों से निकट गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हासिल कर सकेंगे। ये निकट भविष्य में छात्रों के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
अजनाला में CM Bhagwant Mann ने रखी सरकारी कॉलेज की नींव!
बॉर्डर पर स्थिति पंजाब के अजनाला जिले के बिकराऊर गांव में आज सीएम भगवंत मान ने सरकारी कॉलेज की नींव रखी है। इससे जुड़ी तस्वीर मुख्यमंत्री के एक्स हैंडल से जारी की गई है।
सीएम भगवंत मान के एक्स हैंडल से लिखा गया है कि “गांव बिकराऊर की पंचायत बधाई की पात्र है, जिसने कॉलेज के लिए सरकार को 15 एकड़ भूमि उपलब्ध करवाई है। 15 करोड़ की लागत से बनने वाले इस कॉलेज में आसपास के 50 गांवों के बेटे-बेटियां उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। यह कॉलेज उनके भविष्य को उज्ज्वल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देगा। इस कॉलेज का नाम बाबा गमचुक्क जी यादगारी डिग्री कॉलेज रखा जाएगा। जल्द ही आपको पंजाब में और भी नए, शानदार स्कूल और कॉलेज देखने को मिलेंगे। ‘विद्या विचारी तो परोपकारी’ के सिद्धांत के तहत बच्चों को उनके घरों के पास ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।”
छात्रों के लिए ऐसे साबित होगा मील का पत्थर!
मान सरकार की ये परियोजना छात्रों के लिए मील का पत्थर साबित होगी। दरअसल, इससे पूर्व बिकराऊर या आसपास के इलाकों में कोई शिक्षण संस्थान नहीं था। यहां के युवक-युवतियों को उच्च शिक्षा के लिए शहरों का रुख करना पड़ता था। सीएम भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार ने छात्रों की पीड़ा समझते हुए बिकराऊर में 15 करोड़ की लागत से सरकारी डिग्री कॉलेज बनाने का फैसला लिया है। इस कॉलेज में आधुनिक सुविधाएं रहेंगी। इसकी शुरुआत होने के बाद बिकराऊर समेत आसपास के 50 से अधिक गांवों के छात्र कॉलेज में पढ़कर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हासिल कर सकेंगे। इस प्रकार ये संस्थान बच्चों के लिए मील का पत्थर साबित होगा।





