सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमख़ास खबरेंरंग ला रही मान सरकार की मुहिम! हर दिन 32 युवा पहुंच...

रंग ला रही मान सरकार की मुहिम! हर दिन 32 युवा पहुंच रहे नशा मुक्ति केंद्र, नए पंजाब की दस्तक से सूबे में खुशहाली की लहर

Date:

Related stories

Bhagwant Mann: पंजाब सरकार की एक मुहिम रंग ला रही है और हजारों परिवारों में खुशी की लहर दौड़ने का कारण बनी है। यहां बात नशा मुक्ति को लेकर छिड़े अभियान के संदर्भ में हो रही है। दरअसल, मुख्यमंत्री भगवंत मान का ड्रीम मिशन है कि पंजाब को नशा मुक्त बनाया जाए और सूबे की तस्वीर बदली जाए। इस दिशा में नशा मुक्ति केन्द्र बनवाकर मान सरकार युवाओं को नशे की चंगुल से बाहर निकाल रही है। Bhagwant Mann सरकार के इस मुहिम का असर ये है कि अब औसतन 32 युवा हर दिन पंजाब के विभिन्न हिस्सों में स्थित नशा मुक्ति केन्द्रों पर पहुंच रहे हैं। ये सिर्फ अभियान की सफलता नहीं, बल्कि नए पंजाब की दस्तक है जिससे संपूर्ण सूबे में खुशहाली की लहर दौड़ पड़ी है।

पंजाब में रंग ला रही Bhagwant Mann सरकार की मुहिम

नशे के खिलाफ जारी जंग एक निर्णायक मोड़ पर पहुंचती नजर आ रही है। पंजाब सरकार के आधिकारिक आंकड़ों की मानें तो 2024-25 में अब तक 11603 लोगों ने नशे से बाहर निकलने का रास्ता चुना है। औसतन 32 युवा हर दिन नशा मुक्ति केंद्र पहुंच कर नशे की चंगुल से निकलने का प्रयत्न कर रहे हैं। ये भगवंत मान सरकार की सफलता को दर्शाता है। दावा किया जा रहा है कि ये सिर्फ आंकड़े नहीं है, बल्कि ये एक नए पंजाब की दस्तक है जो संपूर्ण सूबे में खुशहाली की लहर दौड़ने का कारण बनी है।

नशा मुक्ति अभियान को रफ्तार दे रही पंजाब सरकार

मान सरकार लगातार नशा मुक्ति अभियान को रफ्तार दे रही है। इस दिशा में सूबे के विभिन्न हिस्सों में नशा मुक्ति केन्द्र बनवाए गए हैं। सीएम Bhagwant Mann और पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने सराहनीय कदम बढ़ाते हुए स्कूलों में नशे के खिलाफ पढ़ाई का उद्घाटन भी किया है। पंजाब सरकार की कोशिश है कि सूबे से नशे को पूर्णत: समाप्त किया जाए। इस दिशा में जागरुकता अभियान भी चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य युवाओं को नशे के खिलाफ जागरुक करना भी है। भगवंत मान सरकार की पूरी कोशिश है कि कैसे भी कर पंजाब से नशा नामक बला को समाप्त किया जाए, ताकि युवाओं का भविष्य उज्जवल हो।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories