CM Bhagwant Mann: देश-दुनिया के विभिन्न हिस्सों में आज राष्ट्रीय युवा दिवस की धूम है। सात समंदर पार विदेशी सरजमी पर रहने वाले भारतीय युवा बढ़-चढ़कर इस खास दिवस को मनाते हुए स्वामी विवेकानंद की प्रेरक बातें सुन रहे हैं। इस खास अवसर पर पंजाब में भी धूम है। सूबे के सीएम भगवंत मान ने खुद राष्ट्रीय युवा दिवस पर खास संदेश जारी करते हुए नौजवानों के लिए विशेष कामना की है। सीएम भगवंत मान ने कहा है कि मेरी कामना है कि हमारे युवा दिन दुगुनी-रात चौगुनी प्रगति करें। राष्ट्रीय युवा दिवस पर सीएम मान की ये प्रतिक्रिया सुर्खियों में है और इसको लेकर खूब खबरें बन रही हैं।
राष्ट्रीय युवा दिवस पर CM Bhagwant Mann का संदेश
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज 12 जनवरी को देशभर में मनाए जा रहे राष्ट्रीय युवा दिवस पर अपनी खास प्रतिक्रिया दी है।
सीएम भगवंत मान के एक्स हैंडल से पोस्ट जारी कर लिखा गया है कि “देश की प्रगति के अगुआ, सभी प्रतिभाशाली और मेहनती युवाओं को ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं। हम राज्य के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित कर रहे हैं और उन्हें सरकारी नौकरियां देकर राज्य की प्रगति में भागीदार बना रहे हैं। मैं प्रार्थना करता हूं कि हमारे युवा दिन दुगुनी, रात चौगुनी प्रगति करें।” सीएम मान की ये प्रतिक्रिया दर्शाती है कि मुख्यमंत्री किस कदर युवाओं की सफलता के लिए प्रयासरत हैं और नीतियों पर काम कर रहे हैं।
युवाओं के लिए अवसरों के द्वार खोल रही पंजाब सरकार
गौरतलब है कि पंजाब सरकार युवाओं के लिए अवसरों के द्वार खोल रही है। बात चाहें रोजगार उपलब्ध कराने की हो या कुशल युवाओं को सरकारी नौकरी के मौके उपलब्ध कराने की। पंजाब सरकार हर मोर्चे पर अव्वल है। युवाओं को रोजगार के अवसर देने के साथ सरकारी नौकरी पाने का मौका दिया जा रहा है। इससे इतर क्रीडा जगत में प्रोत्साहन देकर उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। सीएम भगवंत मान खुद युवाओं के उज्जवल भविष्य को अपनी प्राथमिकता बताते हुए उनके लिए निती बनाने का काम कर चुके हैं। इससे इतर भी तमाम ऐसे प्रयास कर मान सरकार युवाओं के लिए अवसरों के द्वार खोल रही है।






