Bhagwant Mann: तरनतारन विधानसभा उपचुनाव को लेकर पंजाब के सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है। दिन बीतने के साथ ही सभी राजनीतिक तक अपने हिस्से की ताकत झोंक चुनावी संभावनाएं बेहतर करने में जुटे हैं। इसी क्रम में सीएम भगवंत मान भी तरनतारन के गांव किला संतोख सिंह पहुंचे।
यहां आयोजित रोड शो का हिस्सा बनते हुए सीएम भगवंत मान ने आप उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू के लिए समर्थन जुटाया है। सीएम मान ने जनता से किए गए वादों का जिक्र करते हुए कहा है कि लोगों ने हमें चुनकर बच्चों के भविष्य, घरों के चूल्हों और युवाओं को रोजगार देने की जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसे सरकार पूरी निष्ठा के साथ निभा रही है।
तरनतारन उपचुनाव को लेकर सीएम Bhagwant Mann का रोड शो!
मुख्यमंत्री भगवंत मान आज फिर एक बार तरनतारन के दौरे पर हैं जहां उन्होंने गांव किला कवि संतोख सिंह में आयोजित रोड शो में हिस्सा लिया है। आम आदमी पार्टी द्वारा आयोजित रोड शो का हिस्सा बनते हुए सीएम मान ने आगंतुकों के प्रति आभार जताया है। मुख्यमंत्री ने मौके पर उपस्थिति हजारों लोगों से आप उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू को समर्थन देने और तरनतारन उपचुनाव में विजयी बनाने की अपील की है।
रोड शो के दौरान तरनतारन की जनता से मुख्यमंत्री का वादा!
पार्टी द्वारा आयोजित रोड शो का हिस्सा बनते हुए सीएम भगवंत मान ने जनता से किए गए वादों को दोहराया है।
मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा है कि “विरोधियों ने सरकार में रहते हुए तरनतारन के सरहदी गांवों का इतना बुरा हाल कर दिया कि अफसर ड्यूटी करने से डरने लगे। लेकिन हमने इलाके में सुधार करके अफ़सरों के लिए 2 साल तक ड्यूटी करना अनिवार्य किया। आपके इलाके में सुधार के काम लगातार जारी रहेंगे।”
स्थानीय लोगों का जिक्र करते हुए सीएम मान ने कहा है कि “तरनतारन वालों, एक तरफ लड़ाई वाले हैं और दूसरी तरफ पढ़ाई वाले। विरोधियों को चुनना आपके इलाके के युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करेगा, जबकि हमें चुनना आपके बच्चों का भविष्य सुरक्षित करेगा। हमें भरोसा है कि हलके के समझदार लोग अपने बच्चों का अच्छा भविष्य चुनेंगे।”
पूर्व की सरकारों का जिक्र करते हुए सीएम भगवंत मान ने कहा है कि “पिछली सरकारों ने तरनतारन हलके के लोगों को विकास से वंचित रखकर किस्मत के भरोसे छोड़ दिया। लेकिन लोगों ने हमें चुनकर जो आपके बच्चों के भविष्य, घरों के चूल्हों और युवाओं को रोज़गार देने की जिम्मेदारी सौंपी है। उसे हम पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ निभा रहे हैं।”






