Monday, March 17, 2025
Homeख़ास खबरेंपंजाब की शिक्षा क्रांति! सरकारी स्कूल के दर्जनों प्रिंसिपल सिंगापुर रवाना, सीएम...

पंजाब की शिक्षा क्रांति! सरकारी स्कूल के दर्जनों प्रिंसिपल सिंगापुर रवाना, सीएम Bhagwant Mann ने हरी झंडी दिखाकर कही बड़ी बात

Date:

Related stories

Bhagwant Mann: पंजाब के शिक्षा जगत में क्रांति लाकर मुख्यमंत्री भगवंत मान नया इतिहास लिख रहे हैं। इसी क्रम में आज सीएम मान ने 36 प्रिंसीपल्स को चंडीगढ़ से सिंगापुर रवाना किया है। सिंगापुर जाने वाले सभी प्रिंसीपल राज्य के विभिन्न सराकरी स्कूलों में तैनात हैं। सीएम Bhagwant Mann ने ट्रेनिंग के लिए 36 प्रिंसीपलों के 7वें बैच को रवाना करते हुए बड़ी बात कही है। उनका कहना है कि “अध्यापक और सरकार दोनों का कर्तव्य होता है कि वे बच्चों को मानक शिक्षा प्रदान करें, जिसे हम पूरी तनदेही से निभा रहे हैं। आने वाले समय में और स्कूलों के प्रिंसिपल्स को भी ट्रेनिंग के लिए विदेश भेजा जाएगा।” सीएम भगवंत मान ने स्पष्ट कर दिया है कि राज्य की शिक्षा क्रांति को जारी रखा जाएगा और निकट भविष्य में और शिक्षकों को सिंगापुर भेजकर ट्रेनिंग दिलाई जाएगी।

36 प्रिसीपल के 7वें बैच को सिंगापुर रवाना कर क्या बोले सीएम Bhagwant Mann?

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने चंडीगढ़ में मीडिया से बात करते हुए कहा कि “आज हमारे सरकारी स्कूलों के 36 प्रिंसिपल्स का 7वां बैच सिंगापुर ट्रेनिंग के लिए रवाना हुआ। पंजाब के स्कूलों को शानदार बनाना और बच्चों को अच्छी शिक्षा देना हमारी पहली गारंटी थी, जिसे हम पूरी ईमानदारी से निभा रहे हैं।”

सीएम Bhagwant Mann ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “पहले राजनीति धर्म से शिक्षा लेती थी, लेकिन अब राजनीति धर्म को शिक्षा देने लग गई है। श्री अकाल तख़्त साहिब छठे पातशाह साहिब श्री गुरु हरिगोबिंद जी की महान गद्दी है, लेकिन आज एक वर्ग ने महान तख़्त की मर्यादा को दरकिनार करके अपनी सियासत को बचाना चुना है। पुरानी कहावत है ‘ना घसुंन मारदै ना लत्त मारदै, रब जदों मारदै मत्त मारदै’ गुरु साहिब सुमति बख़्शें।”

पंजाब में सरकारी स्कूल के बच्चों को खास सुविधा दे रही भगवंत मान सरकार

भगवंत मान के नेतृत्व वाली AAP सरकार पंजाब में सरकारी स्कूल के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ परिवहन समेत अन्य कई सुविधाएं दे रही है। सीएम Bhagwant Mann ने आज अपनी नीतियों का व्याख्यान करते हुए कहा कि “स्कूल के बच्चों को बुरी आदतों से सुरक्षित रखने के लिए हमने अधिकारियों से बच्चों की काउंसलिंग करने को भी कहा है। इसके साथ ही अभिभावक-शिक्षक बैठक का आयोजन करते हैं। स्कूलों को बुरे तत्वों से सुरक्षित रखने के लिए कैमरों के साथ-साथ कैंपस मैनेजर भी तैनात किए गए हैं।” Bhagwant Mann सरकार के इन तमाम प्रयासों से आज राज्य के सरकारी स्कूलों में बच्चों को अच्छा माहौल उपलब्ध कराकर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जा रही है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories