Punjab Farmers: अबकी बार सर्दी से पहले ही धुंध और प्रदूषण से निजात दिलाने के लिए भगवंत मान सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। मान सरकार ने एक ऐसी खास योजना बनाई है जिसकी मदद से पंजाब के किसान पराली बेचकर मालामाल हो सकेंगे। इससे एक तो किसान आर्थिक रूप से सशक्त होंगे और दूसरा प्रदूषण कम होगा। पंजाब फार्मर्स के लिए Bhagwant Mann सरकार ने खास ऐलान करते हुए कहा है कि पुआल (पराली) आधारित बॉयलर लगाने के लिए सब्सिडी दी जाएगी। इससे पराली प्रबंधन में मदद मिलेगी और ये Punjab Farmers के लिए आय का एक जरिया बनेगा। मंत्री तरुणप्रीत सिंह ने इस संबंध में प्रेस ब्रीफिंग जारी कर सारी जानकारी उपलब्ध कराई है।
मान सरकार ने Punjab Farmers के लिए बनाई खास योजना
मंत्री तरुणप्रीत सिंह ने प्रेस ब्रीफिंग कर पराली को उद्योगों के लिए वैकल्पिक ईंधन के रूप में इस्तेमाल करने की योजना बताई है। उन्होंने बताया है कि कैसे पंजाब सरकार अब पराली-आधारित बॉयलरों को बढ़ावा देगी। इससे पंजाब के किसानों को पराली बेचकर अतिरिक्त रकम मिल सकेंगे। मान सरकार की ओर से कहा गया है कि यदि किसी पहले से स्थापित उद्योग में पुराना बॉयलर लगाया जाता है या नया बॉयलर लगाया जाना है, तो सीटीई पर हस्ताक्षर करना होगा। 20 फरवरी 2025 के बाद CTE करने वाली कंपनियों को 8 टन बॉयलर के लिए 50 लाख की सब्सिडी दी जाएगी। इसके अलावा 16 टन क्षमता वाले बॉयलर में चावल की पराली का उपयोग करने के लिए 1 करोड़ की सब्सिडी दी जाएगी। वहीं धान की पराली का उपयोग करके नया स्टीम बॉयलर लगाने वाली कंपनी को 1 करोड़ की सब्सिडी दी जाएगी।
पंजाब सरकार के फैसले से किसानों को कैसे होगा फायदा?
इस फैसले का सीधा असर किसानों के जीवन पर पड़ेगा। एक तो किसान अपने खेतों से निकलने वाली पराली बेचकर आर्थिक रूप से सशक्त हो सकेंगे। दूसरी ओर पराली जलने से होने वाले प्रदूषण पर लगाम लगेगा। पंजाब सरकार का कहना है कि बॉयलर प्लांट लगाने से पर्यावरण प्रदूषण मुक्त होगा और किसानों को आर्थिक लाभ होने के साथ चावल के भूसे का उपयोग उद्योगों के लिए वैकल्पिक ईंधन के रूप में किया जा सकेगा। इससे Punjab Farmers के साथ उद्योग जगत को भी लाभ होगा और सूबे की तस्वीर बदल सकेगी।