Mohammad Mustafa: पंजाब के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा से जुड़ा प्रकरण और उलझता नजर आ रहा है। तमाम गंभीर आरोपों का सामना कर रहे पूर्व डीजीपी ने आनन-फानन में सफाई जारी कर अपने हिस्से का पक्ष रखते हुए मामले को और पेंचीदा बना दिया है। कहा जा रहा है कि अब सारा दारोमदार पुलिस की जांच पर टिका है जिसके बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो सकेगा। दरअसल, मोहम्मद मुस्तफा पर अपने बेटे की हत्या की साजिश रचने और बहू के साथ अवैध संबंध होने का आरोप है। तेजी से तुल पकड़ते इस मामले के बीच पूर्व डीजीपी ने सफाई जारी कर सभी आरोपों को निराधार बताया है।
पूर्व डीजीपी Mohammad Mustafa ने जारी की सफाई
अपने ही बेटे की हत्या की साजिश रचने और बहू के साथ अवैध संबंध का आरोप झेल रहे पंजाब के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा ने सफाई जारी की है। मोहम्मद मुस्तफा का कहना है कि उनके बेटे को ड्रग्स के जाल में फंसाया गया है। इतना ही नहीं, पूर्व डीजीपी ने अपनी बहू को लेकर लगाए जा रहे अवैध संबंध के आरोप को निराधार बताते हुए इसे षडयंत्र करार दिया है। मोहम्मद मुस्तफा का कहना है कि साजिश के तहत उनके बेटे अकील अख्तर को ड्रग्स की जाल में फंकाकर दिमागी तौर पर बीमार किया गया।
इसके बाद लगातार कई बार डीएडिक्शन सेंटर भेजने के बावजूद अकील की बीमारी बढ़ती गई और अंतत: 16 अक्टूबर को उसकी मौत हो गई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी अकील की मौत ड्रग्स की ओवरडोज से बताया गया है। पूर्व डीजीपी ने अपनी बहू के साथ लग रहे अवैध संंबंध के आरोप को भी निराधार बताते हुए इसे परिवार के खिलाफ गहरी साजिश करार दिया है।
मोहम्मद मुस्तफा के गर्दन पर क्यों लटक रही तलवार?
दरअसल, पूर्व डीजीपी के पड़ोसी शमशुद्दीन ने उनकी मुश्किलें बढ़ा दी हैं। बेटे अकील अख्तर की मौत के बाद पूर्व डीजीपी मुस्तफा के पड़ोसी ने दावा किया कि अफसर के नाजायज संबंध अपने बेटे अकील अख्तर की पत्नी संग थे। इसकी जानकारी अकील को हो गई थी जिसकी वजह से मोहम्मद मुस्तफा ने अपने ही बेटे की मौत की साजिश रच डाली।
पड़ोसी शमशुद्दीन के इन दावों को एक वीडियो क्लिप से बल मिल गया जिसमें मृतक अकील अपने पिता पर अपनी पत्नी के साथ अवैध संबंध होने का आरोप लगा रहा था। हालांकि, अब पूरे प्रकरण को लेकर मोहम्मद मुस्तफा और उनकी पत्नी व बहू के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। अब सारा दारोमदार पुलिस की जांच पर टिका है जिसके बाद ही दूध का दूध और पानी का पानी हो सकेगा।