सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमख़ास खबरेंजिला प्लानिंग बोर्ड के नवनियुक्त सदस्यों को CM Mann की बधाई! सूबे...

जिला प्लानिंग बोर्ड के नवनियुक्त सदस्यों को CM Mann की बधाई! सूबे की तरक्की और खुशहाली को लेकर दोहराया संकल्प

Date:

Related stories

Punjab News: सूबे की तस्वीर बदलने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए पंजाब सरकार ने एक और ऐतिहासिक फैसला लिया है। मान सरकार की ओर से जिला प्लानिंग बोर्ड के चेयमैन और सदस्यों की नियुक्ति कर दी गई है। सभी नवनियुक्त सदस्यों को मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बधाई देते हुए उन्हें जिम्मेदारियों के प्रति आगाह किया है। सीएम मान ने पंजाब की तरक्की और खुशहाली के लिए संकल्प दोहराते हुए सभी प्रतिनिधियों को इमानदारी से कार्यरत रहने और अपना काम करने की सलाह दी है। पंजाब सरकार की ओर से जारी आधिकारिक पत्र के बाद जिला प्लानिंग बोर्ड के सभी चेयरमैन और सदस्य शासन का हिस्सा बन गए हैं। अमृतसर से लेकर बरनाला, फरीदकोट, मोगा, लुधियाना समेत पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में इन नियुक्तियों के बाद हर्ष का माहौल है।

पंजाब में जिला प्लानिंग बोर्ड के सभी नवनियुक्त सदस्यों को मुख्यमंत्री का खास संदेश!

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज आधिकारिक रूप से जारी पत्र साझा करते हुए जिला प्लानिंग बोर्ड के सभी नवनियुक्त चेयरमैन और सदस्यों के नाम संदेश जारी किया है।

सीएम मान के एक्स हैंडल से पोस्ट जारी कर लिखा गया है कि “जिला प्लानिंग बोर्ड के चेयरमैन और सदस्यों की नियुक्ति की गई है। सभी को नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं। रंगला पंजाब टीम में आप सभी का हार्दिक स्वागत है। उम्मीद हैं कि सभी अपनी जिम्मेदारियों को मेहनत और ईमानदारी से निभाएंगे और पंजाब की तरक्की व खुशहाली में अपना बहुमूल्य योगदान देंगे।” मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में फिर सूबे की तरक्की व खुशहाली वाले संकल्प को दोहराते हुए सभी प्रतिनिधियों को निष्ठापूर्वक अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने की अपील की है।

अमृतसर से बरनाला, बठिंडा तक हर्ष का माहौल

जिला प्लानिंग बोर्ड के सभी चेयरमैन और सदस्यों की नियुक्ति के बाद अमृतसर से बरनाला, बठिंडा, मोगा, पटियाला, तरनतारन, फाजिल्का, गुरुदासपुर, नेरकोटला, जालंधर समेत अन्य तमाम जनपदों में हर्ष का माहौल है। AAP कैडर के सभी समर्पित कार्यकर्ता नवनियुक्त चेयरमैन और सदस्यों को बधाई देते हुए जश्न मना रहे हैं। आप कैडर का कहना है कि इस नियुक्ति से पार्टी ग्राउंड लेवल पर और मजबूत होगी और पंजाब की तस्वीर बदलने में मदद मिलेगी जिसका लाभ निकट भविष्य में हो सकेगा।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories