Punjab News: सीएम भगवंत मान की अगुवाई में पंजाब सरकार हर वर्ग के लोगों को सुविधा मुहैया करा रही है। बता दें कि इससे वहां के लोगों को काफी फायदा भी मिल रहा है। गौरतलब है किसानों को ध्यान में रखते हुए पंजाब सरकार उनकी मदद के लिए विशेष अभियान चला रही है। इसी बीच आप पंजाब ने अपने सोशल मीडिया पर किसानों के लिए किए कार्यों की लिस्ट जारी की है। बता दें कि हाल ही के वर्षों में किसानों को राज्य सरकार द्वारा कई नई की सुविधाएं दी गई है जिसमे मुफ्त बिजली समेत अन्य फायदें शामिल है।(Punjab News)।
आप पंजाब ने दी जानकारी – Punjab News
आपको बता दें कि आप पंजाब ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा कि भारत में गन्ने का उच्चतम मूल्य रुपये 401/क्विंटल, क्षेत्रफल में 5000+ हेक्टेयर की वृद्धि। डीएसआर अपनाने में 48.8% की वृद्धि, रु. जल-बचत तकनीक के लिए 1500/एकड़ सहायता। बासमती की खेती में 14% की वृद्धि, गुणवत्ता उपायों के साथ निर्यात पर जोर।
हाइब्रिड मक्का बीज पर सब्सिडी, क्षेत्रफल 0.98 लाख हेक्टेयर तक। सीआरएम मशीनों के माध्यम से पराली जलाने में 70% की गिरावट। 36,663 आग की घटनाओं में कमी आई जबकि पराली प्रबंधन के लिए 16,000 मशीनें उपलब्ध कराई गईं। पंजाब ने प्रगतिशील रिपोर्ट के साथ विविध कृषि पद्धतियों को जारी रखा है।
किसानों को मिल रही है मुफ्त बिजली
पंजाब के कृषि मंत्री के अनुसार पंजाब सरकार ने किसानों को उनके ट्यूबवेल के लिए मुफ्त बिजली की सुविधा जारी रखी है और इसके लिए वर्ष 2024-25 के दौरान 9331 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा पंजाब सरकार किसानों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की बासमती उत्पादन योग्य बनाने के लिए बासमती पर उपयोग होने वाले 10 कीटनाशकों पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। मालूम हो कि पंजाब सरकार के प्रयासो का भी नतीजा है कि पंजाब में पराली जलाने के मामले में काफी कमी आई है (Punjab News)।