मंगलवार, सितम्बर 30, 2025
होमदेश & राज्यपंजाबPunjab News: मुख्यमंत्री ने सड़क सुरक्षा फोर्स के शहीद कांस्टेबल के परिवार...

Punjab News: मुख्यमंत्री ने सड़क सुरक्षा फोर्स के शहीद कांस्टेबल के परिवार को एक करोड़ रुपये का चेक सौंपा

Date:

Related stories

Punjab News:बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत देने के लिए मुआवजा राशि में बड़ा इजाफा

Punjab News: पंजाब के बाढ़ प्रभावित लोगों को बड़ी...

Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कुछ दिन पहले ड्यूटी के दौरान शहीद हुए पंजाब पुलिस के कांस्टेबल हर्षवीर सिंह की मृत्यु पर दुख प्रकट करते हुए आज देश के लिए उनकी शहादत के सम्मान स्वरूप शहीद के परिवार को एक करोड़ रुपये का चेक सौंपा।

यह विनम्र पहल राज्य में अपनी ड्यूटी निभाने वाले महान सपूतों के प्रति सम्मान को दर्शाती

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांस्टेबल हर्षवीर सिंह ने सड़क सुरक्षा फोर्स में अपनी ड्यूटी निभाते हुए शहादत प्राप्त की थी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा एक करोड़ रुपये एक्स-ग्रेशिया के रूप में दिए गए हैं, जबकि बीमा कवर के तहत एक करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि एचडीएफसी बैंक द्वारा प्रदान की गई है। भगवंत मान ने कहा कि यह विनम्र पहल राज्य में अपनी ड्यूटी निभाने वाले महान सपूतों के प्रति सम्मान को दर्शाती है।

पीड़ित परिवार की सहायता करेगा

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सैनिकों के परिवारों की सहायता के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि शहीद हर्षवीर सिंह के परिवार को वित्तीय सहायता प्रदान करना राज्य सरकार की सैनिकों (सशस्त्र बलों, अर्धसैनिक बलों और पुलिस) और उनके परिवारों की भलाई सुनिश्चित करने की गंभीरता को दर्शाता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि राज्य का यह छोटा सा प्रयास एक ओर पीड़ित परिवार की सहायता करेगा और दूसरी ओर उनके भविष्य को सुरक्षित करने में सहायक सिद्ध होगा।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories