Friday, November 15, 2024
Homeदेश & राज्यPunjab News: नशीले पदार्थ की तस्करी करने वालों के खिलाफ 'मान सरकार'...

Punjab News: नशीले पदार्थ की तस्करी करने वालों के खिलाफ ‘मान सरकार’ की सख्ती! कार्रवाई के दौरान हेरोइन की बड़ी खेप बरामद

Date:

Related stories

Punjab News: पंजाब वासियों के लिए बड़ी खबर! ‘मान सरकार’ ने 2 दिन की छुट्टी का किया ऐलान; जानें क्या-क्या रहेगा बंद?

Punjab News: पंजाब वासियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, राज्य की भगवंत मान (Bhagwant Mann) सरकार ने श्री गुरु नानक देव जी की जयंती (प्रकाश पर्व) और शहादत दिवस को देखते हुए बड़ा ऐलान किया है।

Punjab News: सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौत की संख्या में भारी कमी! CM Bhagwant Mann का ये खास प्रयास ला रहा रंग

Punjab News: सर्दी दस्तक दे चुकी है। बदलते मौसम के कारण अब धुंध और कोहरा आम तौर पर सड़कों पर छाया नजर आएगा। कोहरे के कारण सड़क पर विजिबिलिटी बेहद कम हो जाती है जिससे दुर्घटना होने की संभावना बढ़ती है।

Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) के नेतृत्व में चल रही आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार पंजाब को नशा मुक्त प्रदेश बनाने के लिए पूरी तरह से प्रयासरत है। इस कड़ी में नशा मुक्त अभियान को लगातार रफ्तार देने का काम किया जा रहा है। डीजीपी पंजाब (DGP Punjab) के आधिकारिक एक्स हैंडल से दी गई जानकारी के मुताबिक अमृतसर (Amritsar) काउंटर इंटेलिजेंस को इस दिशा में बड़ी सफलता हाथ लगी है।

दरअसल काउंटर इंटेलिजेंस (Counter Intelligence) ने अमृतसर के पास 2 संदिग्ध वाहनों से 10.4 किलोग्राम हेरोइन (Heroin) बरामद कर नशा मुक्त अभियान को रफ्तार देने का काम किया है। दावा किया जा रहा है कि इस कार्रवाई से नशा मुक्त पंजाब (Punjab News) अभियान को रफ्तार मिल सकेगा और नशीले पदार्थ की तस्करी पर रोक लग सकेगी।

Punjab News- काउंटर इंटेलिजेंस की बड़ी कार्रवाई

पंजाब को नशा मुक्त बनाने की दिशा में प्रयासरत काउंटर इंटेलिजेंस की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। काउंटर इंटेलिजेंस ने बॉर्डर पार नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले नेटवर्क को बड़ा झटका देते हुए कार्रवाई की है। काउंटर इंटेलिजेंस ने अमृतसर (Amritsar Counter Intelligence) के पास दो संदिग्ध वाहनों से 10.4 किलोग्राम हेरोइन (Heroin) बरामद की है।

पुलिस (Punjab Police) की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक सुखराज सिंह नामक आरोपी जो तरनतारन का रहने वाला था वो अपने अज्ञात साथी के साथ महिंद्रा स्कॉर्पियो से भागने में कामयाब रहा। वहीं पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अवैध नशीले पदार्थ वाली मारुति सुजुकी बलेनो कार को मौके पर जब्त कर लिया। पुलिस का कहना है कि मामले में स्वापक औषधि और मन प्रभावी पदार्थ अधिनियम (NDPS Act) के तहत कार्रवाई की गई है और फरार हुए संदिग्धों को पकड़ने का प्रयास जारी है।

नशा मुक्त राज्य बनाने की प्रतिबद्धता में अटल पंजाब पुलिस

पंजाब पुलिस ने इस कार्रवाई के बाद स्पष्ट किया है कि जल्द ही फरार आरोपियों को पकड़ा जाएगा। इसके लिए अलग-अलग टीमें लगा दी गई हैं और साथ ही मुखबीरों को भी सक्रिय कर दिया गया है। पुलिस का कहना है कि वे पंजाब के सभी नागरिकों के लिए एक सुरक्षित और नशा मुक्त पंजाब (Drug Free Punjab) बनाने की अपनी प्रतिबद्धता में अटल हैं और जल्द ही इस मिशन में पूर्ण रूप से सफलता भी हासिल करेंगे।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories