गुरूवार, जुलाई 10, 2025
होमदेश & राज्यपंजाबPunjab News: आम घर-परिवारों से संबंधित विद्यार्थियों ने नीट परीक्षा पास करने...

Punjab News: आम घर-परिवारों से संबंधित विद्यार्थियों ने नीट परीक्षा पास करने में दी गई सहायता के लिए मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

Date:

Related stories

Punjab News: सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले साधारण परिवारों से जुड़े विद्यार्थियों ने नीट परीक्षा पास करने के लिए उन्हें आवश्यक लॉजिस्टिक और बुनियादी सहायता प्रदान करने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का हृदय से धन्यवाद किया।

सरकार के सहयोग से जे ई ई एडवांस्ड और नीट दोनों परीक्षाओं में सफल हो सके

यहाँ म्युनिसिपल भवन में मुख्यमंत्री से बातचीत करते हुए फाजिल्का से गुरशरण सोढ़ी ने कहा कि वह राज्य सरकार के सहयोग से जे ई ई एडवांस्ड और नीट दोनों परीक्षाओं में सफल हो सके हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सरकारी स्कूलों को लेकर बनी हुई नकारात्मक धारणाएँ तेजी से बदल रही हैं क्योंकि सरकार ने इन स्कूलों को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस कर शिक्षा का स्वरूप ही बदल दिया है।

अमृतसर से एक सेल्समैन की बेटी तमनप्रीत कौर ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि उसका परिवार आगे की पढ़ाई का खर्च वहन नहीं कर सकता था लेकिन सरकारी स्कूलों में दी जा रही उच्च स्तरीय शिक्षा ने उसके सपनों को साकार कर दिखाया। तमनप्रीत ने बताया कि उसने यह परीक्षा बिना किसी कोचिंग के पास की है।

पठानकोट से कामिनी शर्मा ने भी परीक्षा पास करने योग्य बनने में मिली सहायता के लिए मुख्यमंत्री की सराहना की। कामिनी ने कहा कि वह पहले भी ऐसे कार्यक्रमों में शामिल हो चुकी है, लेकिन आज उसे सीधे मुख्यमंत्री से बात करने का अवसर मिला है।

यह परीक्षा बिना किसी कोचिंग के पास की है

लुधियाना से अनीशा ने कहा कि उसने यह परीक्षा बिना किसी कोचिंग के पास की है और साथ ही वह अपने परिवार के लिए दो वक्त की रोटी कमाने हेतु एक दुकान पर भी काम कर रही है। उसने सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर को ऊँचा उठाने और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री का दिल से धन्यवाद किया।

अमृतसर से जैना पाहवा ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देकर उनके सपनों को साकार करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उसने राज्य में एम बी बी एस की सीटें बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप करने की मांग भी की।

पट्टी से सिमरनप्रीत कौर ने प्रदेश में स्कूल ऑफ एमिनेंस खोलने के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया, जो प्रदेश की शिक्षा क्रांति में अग्रणी भूमिका निभाते हुए विद्यार्थियों को उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। उसने कहा कि हम खुशकिस्मत हैं कि हमें ऐसा मुख्यमंत्री मिला है जो विद्यार्थियों और उनके माता-पिता के सपनों को साकार करने में हरसंभव सहायता कर रहे हैं।

Rozy Ali
Rozy Alihttps://www.dnpindiahindi.in/
रोजी अली डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories