गुरूवार, अक्टूबर 10, 2024
होमख़ास खबरेंPunjab News: लुधियाना में बंद पड़े बायोगैस प्लांट शुरू करने को लेकर...

Punjab News: लुधियाना में बंद पड़े बायोगैस प्लांट शुरू करने को लेकर ग्रामीणों ने भरी हामी, सीएम मान ने ट्वीट कर दी जानकारी, जानें पूरा मामला

Date:

Related stories

Punjab News: अवैध हथियार की तस्करी करने वालों गिरोह पर चला पुलिस का डंडा! 3 आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ कई असलहा बरामद

Punjab News: पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Mann) के नेतृत्व में चल रही आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार राज्य को अपराध व अपराधियों से मुक्त बनाने के लिए पूरी तरह से प्रयासरत है।

मंडी से जुड़ेंगी राइस मिलें, ऑनलाइन पोर्टल से होगा धान का वितरण; CM Bhagwant Mann ने धान की खरीद को लेकर किए कई ऐलान

CM Bhagwant Mann: पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) के नेतृत्व वाली सरकार धान की खरीद को लेकर बेहद सजग है। धान की खरीद से हजारों की संख्या में किसान ढ़ेरों उम्मीद लगाए बैठे हैं।

Punjab News: लुधियाना जिले के घुंघराली गांव में बंद पड़े बायोगैस का मामला अब सुलझता हुआ नजर आ रहा है। बता दें कि इसकी जानकारी खुद सीएम Bhagwant Mann ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के माध्यम से दी।(Punjab News) मालूम हो कि घुंघराली गांव के ग्रामीणों ने बायोगैस को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था। उन्होंने दावा किया था कि इस बायोगैस से निकलने वाले गंध और दूषित पानी की कारण ग्रामीणों की सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है, और स्वास्थ्य खराब हो रहा है। हालांकि सीएम मान ने उनसे बात करके सभी मुद्दों को सुलझा दिया है, और माना जा रहा है कि जल्द ही बायोगैस प्लांट दुबारा शुरू हो जाएगा।

सीएम भगवंत ने दी जानकारी

आपको बता दें कि सीएम Bhagwant Mann ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा कि

“लुधियाना जिले के घुंघराली गांव में बंद पड़े बायोगैस प्लांट को दोबारा शुरू करने को लेकर ग्रामीणों से फोन पर बात की, ग्रामीणों से वादा किया गया है कि यह प्लांट पूरी तरह से प्रदूषण मुक्त होगा। नियमों का उल्लंघन करने वाले, इस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बायोगैस प्लांट को दोबारा चलाने में ग्रामीणों द्वारा दिए गए महत्वपूर्ण सहयोग के लिए मैं आभारी हूं”।

ग्रामीणों ने किया था बायोगैस का विरोध

आपको बता दें कि बीते महीने यानि 21 सितंबर को भी बायोगैस प्लांट को लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया था और राष्ट्रीय राज्यमार्गों को बंद कर दिया था। जिसके बाद पंजाब सरकार ने इस मामले को संज्ञान में लिया था। मालूम हो कि अखाड़ा भौंदरी और मुश्काबाद गांवों यह बायोगैस निर्माणाधीन है (Punjab News)।

प्रदूषण नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई

गौरतलब है कि सीएम मान ने अपने एक्स हैंडल से जानकारी दी है कि अगर कोई राज्य में प्रदूषण नियमों का उल्लंघन करता है तो उसपर सख्त कार्रवाई की जाएगी। मालूम हो कि पंजाब सरकार के प्रयासों का ही असर है कि पंजाब में पराली जलाने के मामले न के बराबर रह गए है, जिसके कारण पंजाब और आसपास के राज्यों में वायु प्रदूषण में कमी आई है।

Latest stories