Home ख़ास खबरें Punjab Police ने एक और ड्रग्स नेटवर्क का किया पर्दाफाश, 5.5 किलोग्राम...

Punjab Police ने एक और ड्रग्स नेटवर्क का किया पर्दाफाश, 5.5 किलोग्राम हेरोइन समेत 3 आरोपी गिरफ्तार; पाकिस्तान से जुड़े है तार

Punjab Police: एक और ड्रग्स तस्करी का पर्दाफाश किया है, जिसमे 5.5 किलोग्राम हेरोइन और 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

0
Punjab Police
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

Punjab Police: मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई में पंजाब पुलिस लगातार ड्रग्स तस्करों पर नकेल कस रही है। इसी बीच जालंधर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, दरअसल Punjab Police ने एक और ड्रग्स तस्करी का पर्दाफाश किया है, जिसके तार पाकिस्तान से जुडे़े हुए है, इसके साथ ही पुलिस ने 5.5 किलोग्राम हेरोइन के साथ 3 आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि पंजाब सरकार पूरे राज्य में नशे के खिलाफ लगातार विशेष अभियान चला जा रहा है। वहीं इसकी जानकारी डीजीपी पंजाब पुलिस ने अपने सोशल मीडििया प्लेटफार्म एख्स के माध्यम से दी है।

Punjab Police ने एक और ड्रग्स नेटवर्क का किया पर्दाफाश

बता दें कि डीजीपी पंजाब पुलिस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा कि “विश्वसनीय खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार करके सीमा पार से मादक पदार्थ तस्करी के नेटवर्क का भंडाफोड़ किया और 5.5 किलोग्राम हेरोइन बरामद की।

प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपी रिंकू उर्फ ​​गांधी और उसके दो साथी पिछले 3 वर्षों से सीमा पार के विदेशी तस्करों के संपर्क में थे”। वहीं Punjab Police की यह एक बड़ी कामयाबी माना जा रही है। पंजाब में CM Bhagwant Mann सरकार आने के बाद से नशे के खिलाफ लगातार विशेष अभियान चलाए जा रहे है।

नार्को-नेटवर्क को तोड़ने के लगातार जांच जारी है – पंजाब पुलिस

डीजीपी पंजाब पुलिस के अनुसार “तकनीकी और खुफिया इनपुट के आधार पर सुराग विकसित किए गए। NDPS अधिनियम के तहत PS डिवीजन नंबर 8 जालंधर में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। पाकिस्तान के ISI प्रायोजित सीमा पार नार्को-नेटवर्क को तोड़ने के लिए बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज स्थापित करने के लिए जांच जारी है। Punjab Police Ind DrugFreePunjab सुनिश्चित करने के लिए सीमा पार तस्करी नेटवर्क पर नकेल कसने के लिए प्रतिबद्ध है”।

Exit mobile version