गुरूवार, अक्टूबर 16, 2025
होमख़ास खबरेंबड़ी कार्रवाई! बॉर्डर पार हथियार तस्करी मॉड्यूल पर Punjab Police ने कसा...

बड़ी कार्रवाई! बॉर्डर पार हथियार तस्करी मॉड्यूल पर Punjab Police ने कसा शिकंजा, कई अवैध असलहों के साथ स्मगलर गिरफ्तार

Date:

Related stories

Punjab Police: जनहित से जुड़े कार्य को प्राथमिकता देते हुए मान सरकार लगातार कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में जुटी है। इस दिशा में सूबे का पुलिस विभाग लगातार संदिग्धता के आधार पर हथियारों और नशीले पदार्थ की तस्करी करने वालों को गिरफ्तार कर रहा है। इसी दिशा में एक और बड़ी कार्रवाई हुई है। पंजाब पुलिस की अमृतसर काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट ने बॉर्डर पार से हथियारों की तस्करी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस खुफिया ऑपरेशन के दौरान Punjab Police ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक खूंखार तस्कर को कई अवैध असलहों के साथ गिरफ्तार किया है। अमृतसर SSOC में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

बॉर्डर पार हथियार तस्करी मॉड्यूल पर Punjab Police ने कसा शिकंजा

खुफिया जानकारी के आधार पर पंजाब पुलिस की अमृतसर काउंटर इंटेलिजेंस ने बड़ी कार्रवाई कर दी है। CI अमृतसर ने सीमा पार से हथियार तस्करी के एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान पाकिस्तानी तस्कर के निर्देशों पर काम कर रहे एक सदस्य को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई में 5 पिस्टल (2 9MM, 2- .30 बोर, 1- .32 बोर) बरामद किया गया है। Punjab Police इसे बड़ा कार्रवाई मान रही है और दावा किया जा रहा है कि इससे बड़े तस्करों का नेटवर्क प्रभावित होगा। स्थिति ये होगी कि स्मगलर्स तक उनकी पहुंच रुकेगी और हथियारों की तस्करी नहीं हो सकेगी। पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी को भारत-पाक सीमा के पास हथियारों की एक खेप मिली थी जिसे वो आगे भेजने वाला कि पुलिस ने उसे रोक लिया।

प्राथमिकी दर्ज कर शुरू हुआ जांच का दौर

मामले की गंभीरता को देखते हुए Punjab Police ने एसएसओसी अमृतसर में गंभीर धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस की पूरी टीम तस्कर नेटवर्क और उसके संबंधों का पर्दाफाश करने के लिए आगे की जांच कर रही है। पंजाब पुलिस का संदेश साफ है कि सूबे में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के क्रम में कार्रवाईयों का दौर जारी रहेगा। यदि तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आए, तो उन्हें आगे भी पुलिसिया कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा, ताकि हथियारों की तस्करी पर पूर्ण रूप से रोक लग सके।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories