गुरूवार, अक्टूबर 16, 2025
होमख़ास खबरेंPunjab Police को मिली बड़ी कामयाबी, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो मोस्ट...

Punjab Police को मिली बड़ी कामयाबी, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो मोस्ट वांटेड गुर्गों को किया गिरफ्तार; 1 पिस्तौल और 6 जिंदा कारतूस हुए बरामद

Date:

Related stories

Punjab Police: पंजाब की भगवंत मान सरकार नशे के खिलाफ बड़ा अभियान चला रही है। आम आदमी पार्टी की सरकार ने राज्य में नशे को खत्म करने के लिए कई ठोस कदम उठाए हैं। ऐसे में पंजाब पुलिस ने गुरुवार को एक बड़ी जानकारी साझा की है। पंजाब के पुलिस प्रमुख ने बताया है कि पंजाब पुलिस की AGTF यानी एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स को बड़ी कामयाबी मिली है। पंजाब पुलिस के डीजीपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानी ट्विटर पर पोस्ट कर इस संबंध में अहम सूचना शेयर की है।

Punjab Police ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो मोस्ट वांटेड गुर्गों को पकड़ा

डीजीपी पंजाब पुलिस ने अपनी आधिकारिक एक्स पोस्ट में बताया, ‘एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) पंजाब ने गांव शंभू के पास पटियाला-अंबाला राजमार्ग से लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के दो मोस्ट वांटेड गुर्गों को गिरफ्तार किया। शुरुआती जांच से पता चला है कि हत्या करने के बाद वे नेपाल भाग गए और पंजाब में एक सनसनीखेज अपराध करने के लिए विदेशी आकाओं के निर्देश पर वापस लौटे।’

पंजाब पुलिस ने दोनों अपराधियों के पास से बरामद की 1 ग्लॉक 9 मिमी पिस्तौल

डीजीपी पंजाब पुलिस ने बताया, ‘दोनों आरोपियों का लंबा आपराधिक इतिहास है और उनके खिलाफ पंजाब, दिल्ली, राजस्थान और गुजरात में विभिन्न आपराधिक कानूनों सहित 15 से अधिक जघन्य अपराध के मामले दर्ज हैं। वे हाल ही में फाजिल्का में भारत रतन उर्फ विक्की की हत्या में भी वांछित थे।’
वहीं, Punjab Police ने बताया है कि दोनों आरोपियों के पास से बरामदगी भी की गई है। इसमें 1 ग्लॉक 9 मिमी पिस्तौल और 6 जिंदा कारतूस। इस संबंध में थाना राज्य अपराध एसएएस नगर में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पंजाब पुलिस राज्य से संगठित अपराध नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए प्रतिबद्ध है। मालूम हो कि पंजाब पुलिस सूबे में खतरनाक अपराधियों को पकड़ने के लिए लगातार कई अभियान चला रही है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories