Punjab Police: सीएम भगवंत मान की अगुवाई में पंजाब पुलिस लगातार अपराधिक गतिविधियों के रोकथाम के लिए लगी हुई है, ताकि राज्यों को अपराध मुक्त किया सकें, इसी बीच अमृतसर ग्रामीण पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, दरअसल पंजाब पुलिस ने नार्को-हवाला नेटवर्क का पर्दाफाश किया है, दरअसल आरोपी सीमा पार से मादक पदार्थों की तस्करी और अवैध मौद्रिक लेन-देन करते थ, इसकी जानकारी खुद डीजीपी Punjab Police ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर दी है। बता दें कि पुलिस ने इस मामले में हथियार के साथ 33 लाख रूपये भी बरामद किए है, जो पंजाब पुलिस के लिए एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।
Punjab Police को नार्को-हवाला नेटवर्क मामले में मिली बड़ी कामयाबी
आपको बता दें कि डीजीपी Punjab Police ने अपने सोशल मीडिया प्लेेटफार्म एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा कि नार्को-हवाला नेटवर्क पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है – रंजीत सिंह उर्फ राणा, गुरदेव सिंह उर्फ गेडी और शैलेंद्र सिंह उर्फ सेलू। आरोपी सीमा पार से मादक पदार्थों की तस्करी और अवैध धन के लेन-देन में शामिल हैं। इसके अलावा पंजाब पुलिस ने 500 ग्राम हेरोइन, 1 ग्लॉक 9एमएम पिस्तौल (2 मैगजीन के साथ) और 33 लाख रुपये हवाला के माध्यम से पैसे भी जब्त कर लिया है।
आरोपियों पर लगातार शिकंजा कस रही है पंजाब पुलिस
गौरतलब है कि इस मामले में Punjab Police ने अमृतसर के लोपोके थाने में एफआईआर दर्ज की गई है और इस सीमा पार तस्करी नेटवर्क के आगे और पीछे के संबंधों का पता लगाने के प्रयास जारी हैं। वहीं पुलिस ने इस मामले में कहा कि नार्को-आतंकवाद की मशीनरी को खत्म करने और सार्वजनिक सुरक्षा की रक्षा करने में दृढ़ है। गौरतलब है कि सीएम भगवंत मान की अगुवाई में पंजाब पुलिस लगातार एक्शन मोड में राज्य में सुरक्षा बहाल करने के लिए पुलिस द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है, इसके साथ ही लगातार ड्रग्स तस्करी मामले में गिरावट दर्ज की जा रही है। जो अपने आप में एक अच्छी खबर है।