Ashirwad Scheme: पंजाब के संगरूर जिले में आशीर्वाद स्कीम की लाभार्थी बेटियों को बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है। दरअसल, मान सरकार ने आशीर्वाद योजना के तहत संगरूर जिले के लिए 2.08 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं। शासन स्तर से अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि Ashirwad Scheme की लाभार्थियों के खाते में तय रकम ट्रांसफर किया जाए। इसकी जानकारी स्थानीय डिप्टी कमिश्नर संदीप ऋषि ने दी है। उनका कहना है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार राज्य में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को आर्थिक मदद देकर उन्हें सशक्त करने का काम कर रही है।
Ashirwad Scheme के तहत लाभार्थियों के खाते में आएंगे पैसे
संगरूर डिप्टी कमिश्नर संदीप ऋषि ने बताया है कि शासन की ओर से आशीर्वाद स्कीम के तहत संगरूर जिले के लिए 2.08 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। इसके तहत अनुसूचित जातियों के 408 लाभार्थियों के खाते में 51000 रुपए की रकम भेजी जाएगी। पंजाब सरकार का दावा है कि Ashirwad Scheme की मदद से लाभार्थी परिवारों को बेटियों के विवाह के समय आर्थिक सहायता मिलेगी।
आशीर्वाद स्कीम का उद्देश्य
गौरतलब है कि पंजाब सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों के विवाह में Ashirwad Scheme के तहत आर्थिक मदद उपलब्ध कराई जाती है। इस स्कीम की मदद से आर्थिक आर्थिक रूप से कमजोर परिवार 51000 रुपए की आर्थिक मदद पाकर राहत की सांस लेते हैं। आशीर्वाद स्कीम के तहत लाभार्थियों तो सीधे उनके बैंक खाते में रकम भेजी जाती है। ये पहल भगवंत मान सरकार की पारदर्शी नीतियों को भी दर्शाता है।
ध्यान देने योग्य बात है कि आशीर्वाद स्कीम का लाभ लेने के लिए लाभार्थी का पंजाब का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है। इसके अलावा आवेदक गरीबी रेखा से नीचे जीवन व्यतीत कर रहा हो, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग या आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से आता हो और उसकी संयुक्त वार्षिक पारिवारिक आय 32790 रुपए से अधिक नहीं हो। ऐसी स्थिति में Ashirwad Scheme का लाभ उठाया जा सकता है।