Pappu Yadav: पूर्णिया सांसद एक बयानों को लेकर फिर सनसनी मची है। चुनावी माहौल के बीच समाचार एजेंसी एएनआई को दिए साक्षात्कार के दौरान पप्पू यादव, मोहम्मद अली जिन्ना का बचाव करते नजर आए। पाकिस्तान के पूर्व पीएम व मुस्लिम लीग के नेता रहे मोहम्मद अली जिन्ना का बचाव करते हुए पूर्णिया सांसद ने कई तर्क पेश किए हैं। Pappu Yadav ने बगैर किसी लाग-लपेट के कहा है कि जिन्ना जितना गलत या सही हो, गाली देने के लायक नहीं हैं। इसके अलावा पूर्णिया सांसद ने इशारों-इशारों में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव को अहम संकेत दिया है। सांसद पप्पू यादव द्वारा कही गई एक-एक बातें सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही है।
मोहम्मद अली जिन्ना का बचाव क्यों कर रहे सांसद Pappu Yadav?
कट्टरपंथ की विचारधारा से लबालब भरे जिस नेता ने खून की नदियां बहाकर भारत के विभाजन में भूमिका निभाई उसका बचाव पूर्णिया सांसद ने किया है। मोहम्मद अली जिन्ना को गाली देना पप्पू यादव की नजर में गलत है। Pappu Yadav संक्षिप्त में कहते हैं कि “जिन्ना जितना गलत या सही हो, गाली देने के लायक नहीं है कोई। देश के विभाजन में अकेले जिन्ना की भूमिका नहीं है।” बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए जारी तनातनी के बीच पप्पू यादव का यूं जिन्ना का बचाव करना लोगों को खटक सा रहा है। इसको लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। सीमांचल में अपनी धाक जमा चुके पूर्णिया सांसद आखिर क्यों जिन्ना के बचाव में उतर आए, इसका जवाब आना अभी बाकी है।
सांसद पप्पू यादव ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को इशारे-इशारे में दिया संकेत
पटना में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के संयुक्त मंच पर चढ़ने की अनुमति नहीं मिलने को लेकर उनका सांकेतिक रोष नजर आया। स्मिता प्रकाश के सवालों का जवाब देते हुए Pappu Yadav साफ तौर पर कहा है कि घमंडी ‘युवराज’ के साथ कभी भी मंच साझा नहीं करूँगा। यहां युवराज का आशय तेजस्वी यादव से लगाया जा रहा है। वहीं पार्टी के प्रति समर्पण को लेकर सांसद पप्पू यादव का कहना है कि वे कांग्रेस और राहुल गांधी के प्यार में पागल हैं। अब उनका नहीं पता। पूर्णिया सांसद की ये बातें तेजस्वी यादव के साथ राहुल गांधी के लिए भी अहम इशारा हैं। इससे इतर पप्पू यादव ने प्रशांत किशोर को बिहार का मुख्यमंत्री बनने का सपना देखना बंद करने की नसीहत दी है।