Monday, May 19, 2025
Homeख़ास खबरेंविदेशी सरजमी पर ECI और EVM के खिलाफ Rahul Gandhi ने खोला...

विदेशी सरजमी पर ECI और EVM के खिलाफ Rahul Gandhi ने खोला मोर्चा! BJP ने झारखंड चुनाव की याद दिलाकर किया पलटवार; पढ़ें रिपोर्ट

Date:

Related stories

Rahul Gandhi: विदेशी सरजमी पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने एक बार फिर भारतीय चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं। अमेरिका दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी ने ब्राउन यूनिवर्सिटी में संबोधन के दौरान ECI और EVM के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इशारों-इशारों में महाराष्ट्र चुनाव का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने भारतीय चुनाव आयोग को निशाने पर लिया है। उनका कहना है कि चुनाव आयोग ने समझौता कर लिया है और यह बिल्कुल स्पष्ट है कि सिस्टम में कुछ गड़बड़ है। विदेशी सरजमी पर Rahul Gandhi द्वारा इतना कहना भारत में चर्चा का विषय बन गया है। अमेरिकी उपराष्ट्रपति JD Vance के भारत दौरे के बीच सत्तारुढ़ दल BJP ने राहुल गांधी पर गंभीर सवाल उठाए हैं। झारखंड चुनाव का जिक्र कर बीजेपी ने राहुल गांधी व Congress को करारा जवाब दिया है।

विदेशी सरजमी पर ECI और EVM के खिलाफ Rahul Gandhi ने खोला मोर्चा!

बगैर किसी लाग-लपेट के नेता प्रतिपक्ष ने अमेरिका में चुनाव आयोग और ईवीएम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। राहुल गांधी ने लोगों के सम्मुख अपनी बात रखते हुए कहा कि “चुनाव आयोग ने समझौता कर लिया है और यह बिल्कुल स्पष्ट है कि सिस्टम में कुछ गड़बड़ है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में वयस्कों की संख्या से ज़्यादा लोगों ने मतदान किया। चुनाव आयोग ने हमें शाम 5:30 बजे तक के मतदान के आंकड़े दिए और शाम 5:30 बजे से 7:30 बजे के बीच 65 लाख मतदाताओं ने मतदान किया। ऐसा होना शारीरिक रूप से असंभव है।”

नेता प्रतिपक्ष Rahul Gandhi ने आगे कहा कि “एक मतदाता को मतदान करने में लगभग 3 मिनट लगते हैं और अगर आप गणित करें तो इसका मतलब है कि सुबह 2 बजे तक मतदाताओं की लाइनें लगी रहीं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जब हमने उनसे वीडियोग्राफी के लिए कहा तो उन्होंने न केवल मना कर दिया बल्कि उन्होंने कानून भी बदल दिया ताकि अब हम वीडियोग्राफी के लिए न कह सकें।” विदेश में राहु गांधी का चुनाव आयोग के खिलाफ मोर्चा खोलना अब सुर्खियों का विषय बन रहा है।

ईसीआई के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर BJP का करारा पलटवार

नसीहत देने के साथ आईना दिखाते हुए BJP ने नेता प्रतिपक्ष पर करारा पलटवार किया है। ममता बनर्जी पर मुखर तौर पर हमलावर रहने वाले बीजेपी नेता सुकांत मजूमदार का कहना है कि “राहुल गांधी तय करें कि जब वे झारखंड में जीते थे, तो क्या देश में अलग चुनाव आयोग था? जहां भी वे जीतते हैं, वे कहते हैं कि ईवीएम ठीक है और जहां भी वे हारते हैं, वे कहते हैं कि चुनाव आयोग और ईवीएम गलत है।” Rahul Gandhi को बीजेपी द्वारा दिया गया ये जवाब भी खासा सुर्खियां बटोर रहा है और इसकी जमकर चर्चा है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories