Monday, May 19, 2025
Homeख़ास खबरेंRahul Gandhi का खुला ऐलान! BPSC अभ्यर्थियों के प्रदर्शन को लेकर कही...

Rahul Gandhi का खुला ऐलान! BPSC अभ्यर्थियों के प्रदर्शन को लेकर कही बड़ी बात, लाठीचार्ज प्रकरण पर NDA सरकार को लिया आड़े हाथ

Date:

Related stories

Rahul Gandhi: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन की गूंज पटना (Patna) से निकलकर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली तक पहुंच गई है। इसी कड़ी में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने BPSC अभ्यर्थियों के प्रदर्शन को अपना समर्थन दिया है। राहुल गांधी ने खुला ऐलान करते हुए कहा है कि “हम उनके (प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों) साथ हैं और उन्हें न्याय दिलाने के लिए लड़ेंगे।” प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों पर बीते शाम बिहार पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज प्रकरण को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नेतृत्व वाली NDA सरकार को आड़े हाथों लिया है। राहुल गांधी ने स्पष्ट किया है कि इस दमनकारी नीति के खिलाफ वो मजबूती से अभ्यर्थियों के साथ हैं।

BPSC के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों को मिला Rahul Gandhi का समर्थन

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आज अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट जारी कर BPSC के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों को समर्थन दिया है। राहुल गांधी इस पूरे प्रकरण का जिक्र करते हुए लिखा है कि “मैंने संसद में कहा था कि जिस तरह एकलव्य का अंगूठा कटवाया गया था उसी तरह पेपर लीक करवाकर युवाओं का अंगूठा काटा जाता है। इसका ताजा उदाहरण बिहार है। BPSC अभ्यार्थी पेपर लीक के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं और एग्जाम को रद्द करने की मांग कर रहे हैं। लेकिन राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की सरकार अपनी नाकामी को छुपाने के लिए उल्टा छात्रों पर ही लाठीचार्ज करवा रही है। यह बेहद शर्मनाक और निंदनीय है। छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हम उनके साथ हैं और उन्हें न्याय दिलाने के लिए लड़ेंगे।”

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने नेता प्रतिपक्ष से की थी खास अपील

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने आज गर्दानीबाग धरना स्थल का दौरा कर नेता प्रतिपक्ष से खास अपील की थी। उन्होंने अभ्यर्थियों को अपना समर्थन देते हुए कहा था कि राहुल गांधी को छात्रों के समर्थन में आगे आना चाहिए और पुलिस द्वारा की गई बर्बरता के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। इत्तेफाक से इसके ठीक बाद राहुल गांधी का ट्विट सामने आया। बता दें कि पप्पू यादव पिछले दो दिनों से लगातार पटना में डेरा जमाए हुए हैं। वो लगातार प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों की मांग को जायज ठहराते हुए बिहार सरकार की आलोचना कर रहे हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories