Home ख़ास खबरें Jaipur Ajmer Highway Accident: राजस्थान में गैस सिलेंडर से लदे ट्रक की...

Jaipur Ajmer Highway Accident: राजस्थान में गैस सिलेंडर से लदे ट्रक की केमिकल भरे टैंकर से भीषण टक्कर, सीएम भजनलाल ने प्रशासन को दिए यह निर्देश; ताजा हुई बीते साल की घटना

Jaipur Ajmer Highway Accident: मंगलवार को देर रात राजस्थान के जयपुर अजमेर हाईवे पर गैस सिलेंडर से लदे ट्रक की केमिकल भरे टैंकर से भीषण टक्कर हो गई। इस घटना पर सीएम भजनलाल ने दुख व्यक्त करते हुए प्रशासन को सहायता के निर्देश दिए।

Jaipur Ajmer Highway Accident
Jaipur Ajmer Highway Accident, Photo Credit: Google

Jaipur Ajmer Highway Accident: राष्ट्रीय राजमार्ग पर रोजाना सैंकड़ों की संख्या में वाहन गुजरते हैं। मगर जब भी ऐसी किसी लोकेशन पर बड़ी घटना होती है, तो हजारों लोगों की सुरक्षा पर खतरा आ जाता है। ताजा मामले ने एक बार फिर लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है। राजस्थान के जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर मौजमाबाद क्षेत्र में सावरदा पुलिया के पास एक वाहन के गैस सिलेंडरों से भरे ट्रक से टकरा जाने के बाद भीषण आग लग गई। मंगलवार देर रात भयावह घटना में एक व्यक्ति की मौत की जानकारी है और कई लोग इस हादसे में घायल हुए हैं।

Jaipur Ajmer Highway Accident के बाद उपमुख्यमंत्री बैरवा ने किया घटनास्थल का दौरा

राजस्थान के उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेम चंद बैरवा ने जयपुर अजमेर हाईवे दुर्घटना के बाद स्थिति का जायजा लिया। उपमुख्यमंत्री बैरवा ने कहा, जयपुर-अजमेर हाईवे पर सावरदा पुलिया के समीप गैस सिलेंडर से भरे ट्रक की दुर्घटना में लगी भीषण आग की सूचना मिलते ही तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहा हूं। प्रशासनिक अधिकारियों एवं राहत-बचाव कार्य में जुटे सभी कार्मिकों से संवाद कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।

उपमुख्यमंत्री बैरवा घटना के संबंध में जानकारी साझा करते हुए बताया, ‘प्रशासन की सतर्कता के चलते आग की स्थिति फिलहाल क़ाबू में है तथा राहत एवं बचाव कार्यों को और अधिक मुस्तैदी व समन्वय के साथ संचालित किया जा रहा है ताकि किसी भी प्रकार की जनहानि को रोका जा सके। इस दौरान बगरू विधायक डॉ कैलाश वर्मा जी, जयपुर जिला कलेक्टर जितेन्द्र सोनी जी साथ मौजूद है।’

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रशासन को दिए यह निर्देश

वहीं, राजस्थान की जयपुर अजमेर हाईवे दुर्घटना पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपना दुख व्यक्त किया। साथ ही स्थानीय प्रशासन को इस भयावह घटना से प्रभावित लोगों को हरसंभव मदद पहुंचाने का निर्देश दिया। सीएम ने कहा, ‘जयपुर ग्रामीण के मोजमाबाद थाना क्षेत्र में जयपुर–अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गैस सिलेंडरों से भरे ट्रक में आग लगने की दुर्घटना अत्यंत दुखद है। घटना स्थल पर फायर ब्रिगेड एवं आपदा प्रबंधन की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। जिला प्रशासन को घायलों के समुचित उपचार तथा प्रभावितों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। इस हृदयविदारक घटना से प्रभावित सभी नागरिकों की सुरक्षा और कुशलता के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।’

भीषण घटना ने ताजा की जयपुर अजमेर हाईवे की पुरानी घटना

जानकारी के मुताबिक, जयपुर–अजमेर हाईवे पर एलपीजी गैस सिलेंडर से लदे ट्रक को केमिकल भरे टैंकर ने टक्कर मारी। गैस सिलेंडरों में आग लगी। ब्लास्ट के साथ 500 मीटर दूर तक सिलेंडर गिरे। करीब 6 गाड़ियां आग की चपेट में आईं। बताया जा रहा है कि टक्कर के कारण कई विस्फोट हुए और गैस सिलेंडर फटने लगे, जिससे आस-पास के वाहन प्रभावित हुए। आग की लपटें और विस्फोट कई किलोमीटर दूर से दिखाई और सुनाई दे रहे थे।

मालूम हो कि जयपुर अजमेर हाईवे दुर्घटना ने बीते साल दिसंबर में इसी हाईवे पर जयपुर में भांकरोटा के करीब एक एलपीजी टैंकर और एक केमिकल ट्रक आपस में टकरा गए थे। इस भीषण टक्कर से हाईवे पर काफी बड़ा हादसा हुआ था। जानकारी के मुताबिक, इस घटना में लगभग 19 लोगों की जान गई थी। ऐसे में जयपुर अजमेर हाईवे दुर्घटना ने लोगों को पुरानी घटना की याद दिला दी।

Exit mobile version