Rajasthan Viral Video: इंसान की क्रूरता की वाकई में ना तो कोई हद है और ना ही खौफ है। इस वायरल वीडियो को देखने के बाद आपको यही लगेगा। सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कार चालकों के द्वारा सांड का एक्सीडेंट करके जान ली जा रही है। ये वीडियो इतना ज्यादा दर्दनाक है, जिसने भी इसे देखा उसकी रूह कांप गई। दरअसल, इन युवकों ने बैल के गले पर कार का टायर चढ़ाते हुए उसे मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद राजस्थान पुलिस ने दोनों क्रूर आरोपियों को अनोखी सजा दी। पहले उन्हें गंजा किया फिर महिलाओं की नाइटी पहनाकर सरेआम घुमाया। ये वायरल वीडियो राजस्थान के सीकरी का है।
बैल के हत्यारोपियों को राजस्थान पुलिस ने दी अनोखी सजा
इस घटना पर एक्शन लेने का वीडियो खुद राजस्थान पुलिस ने आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट किया है। जिसमें एक्शन के पहले और बाद के वीडियो को जोड़ा गया है। इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है, ‘राजस्थान पुलिस : मानवीय क्रूरता को करारा जवाब।’
देखें वीडियो
वीडियो में दिख रहे युवक राजस्थान के सीकर में मौजूद नेछला गांव में किसी शादी समारोह का हिस्सा बनने पहुंचे थे। जहां पर उन्होंने बैल को बोलेरो कार से कुचल-कुचलकर मार डाला। इस दौरान सांड अपनी जान को बचाने के लिए यहां से वहां भागता है लेकिन, राक्षसों ने उसका पीछा किया और जान से मार दिया। इस बेजुबान का सिर्फ ये गुनाह था कि, वो आरोपियों की गाड़ी से टकरा गया था। जब दरिंदे इस घटना को अंजाम दे रहे थे तो वहां पर मौजूद किसी व्यक्ति ने इसे रिकॉर्ड कर लिया। अब इसी घटना पर पुलिस ने एक्शन लिया है।
Rajasthan Viral Video देख यूजर्स ठोक रहे सलाम
पुलिस ने आरोपियों पर कई धाराओं में पहले केस दर्ज किया, फिर उन्हें गंजा करके महिलाओं के कपड़ों में घुमाया। बेजुबान के साथ दरिंदगी करने वालों को पुलिस ने कड़ी सजा दी है। राजस्थान पुलिस के द्वारा की गई इस कार्रवाई पर लोग सलाम ठोक रहे हैं और जमकर तारीफ कर रहे हैं। यूजर्स राजस्थान पुलिस के इस एक्शन का सम्मान करते हुए तारीफों के पुल बांध रहे हैं।