Home Viral खबर Rajasthan Viral Video: चलती बाइक पर लड़की ने की लड़के संग गंदी...

Rajasthan Viral Video: चलती बाइक पर लड़की ने की लड़के संग गंदी हरकत, अश्लीलता देख यूजर बोला ‘फ्री का चंदन कही भी घिस मेरे नंदन’

Rajasthan Viral Video: सोशल मीडिया पर कपल के रोमांस का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसे देखने के बाद यूजर्स को गुस्सा भी आ रहा है और अफसोस भी हो रहा है।

Rajasthan Viral Video
Rajasthan Viral Video: Picture Credit: NDTV India x

Rajasthan Viral Video: पिछले कुछ दिनों से चलती हुई बाइक में कपल के द्वारा की जा रही अश्लील हरकतों के वीडियो और मामले काफी बढ़ गए हैं। खुलेआम इन्हें रोमांस करते हुए देखा जाता है। जिसकी वजह से कई मामलों में एक्शन होता है और भारी-भरकम चालान भी कटता है। लेकिन उसके बाद भी इस तरह की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। एक ऐसा ही नया वीडियो राजस्थान के अजमेर से आया है। यहां पर एक लड़की बाइक की टंकी पर बैठकर लड़के संग रोमांस कर रही है। इस हरकत को देखने के बाद यूजर्स काफी तीखी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

चलती बाइक में कपल की अश्लील हरकत

ये राजस्थान वायरल वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर NDTV India ने पोस्ट किया है। इसके साथ ही कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा है कि, “हद है… क्या कहेंगे? राजस्थान : बाइक की पेट्रोल टंकी पर बैठी लड़की।बीच सड़क चल रहा युवक-युवती का रोमांस। अजमेर पुलिस वीडियो की जांच में जुटी। इस घटना को रात के समय रिकॉर्ड किया गया है। “

देखें वीडियो

इसमें देखा जा सकता है कि, एक लड़की युवक के साथ बाइक की टंकी पर बैठी हुई है। इस दौरान लड़का बाइक चला रहा है। वहीं, लड़की उसे लिपटे हुए है। आस-पास अन्य लोग भी निकल रहे हैं।लेकिन किसी ने इन्हें रोकने की जगह इनका वीडियो बना लिया है। जो कि, अब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को 26 सितंबर को सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया है।

Rajasthan Viral Video देख यूजर्स ने उठाए सवाल

चलती बाइक पर कपल का रोमांस जब लोगों ने देखा तो उनका गुस्सा फूट पड़ा। यूजर्स इस वीडियो पर काफी तीखी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर लिखता है,’फ्री का चंदन कही भी घिस मेरे नंदन’। दूसरा लिखता है, ‘ठंड लग रही होगी’। तीसरा लिखता है, ‘कुछ काम नहीं है क्या आपके पास?? अबे टंकी पर बैठी हुई हैं,तुम्हारी भैंस थोड़ी न छोड़दी रोज़गार, महंगाई, समाज सुधार की बात कर लिया करो। इस वीडियो पर यूजर्स की तरह से तरह-तरह के कमेंट आ रहे हैं।’

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version