Home Viral खबर Bengaluru Video: साड़ी की दुकान पर मालिक ने महिला पर बरसाई लातें,...

Bengaluru Video: साड़ी की दुकान पर मालिक ने महिला पर बरसाई लातें, खामोशी से देखती रही बेजान भीड़, जानें पूरा मामला

Bengaluru Video: सोशल मीडिया पर एक बेगलुरु का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक आदमी महिला के ऊपर लातें बरसा रहा है और मार रहा है। आस-पास भीड़ है लेकिन उेस कोई बचा नहीं रहा है। खबरों की मानें तो महिला चोर हैं। इस माम ले पर अब पुलिस ने एक्शन लिया है।

Bengaluru Video
Bengaluru Video: Picture Credit: bengalurusocial इंस्टाग्राम

Bengaluru Video: कर्नाटक के बेंगलुरु से एक बेहद शर्मनाक घटना सामने आयी है। यहां पर एक साड़ी बेचने वाले दुकानदार ने महिला पर लातें बरसाई हैं। इसके साथ ही उसे सरेआम पीटा भी है। हैरानी की बात ये है कि, जब वो महिला के साथ ये हरकत कर रहा था तो किसी ने भी उसे ना तो रोका और ना ही टोका। लेकिन इस क्रूरता को कैमरे में कैद जरुर किया। अब यही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो के ऊपर लिखे आ रहे कैप्शन से पता चलता है कि, पीट रही महिला चोर है। उसे मारने वाले दुकानदार पर अब पुलिस ने एक्शन ले लिया है।

बेंगलुरु में आदमी ने महिला को बेरहमी से पीटा

ये बेंगलुरु वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर bengalurusocial अकाउंट से अपलोड किया गया है।

देखें वीडियो

इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है, “एक साड़ी दुकान के मालिक और उसके सहायक, जिन्होंने एक चोर को पकड़कर उसके साथ मारपीट की थी। वीडियो वायरल होने के बाद सिटी मार्केट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 55 वर्षीय महिला को भी गिरफ्तार किया गया है।” खबरों की माने तो जो महिला पीट रही है वो चोर है। लेकिन जिस क्रूरता से आदमी उसे पीट रहा है वो बेहद शर्मनाक है। इस वीडियो को देख यूजर्स दंग हैं। क्योंकि आदमी बहुत ही क्रूरता से महिला पर लातें बरसा रहा है और मार रहा है। लेकिन भीड़ मुक दर्शक बनकर सिर्फ वीडियो बना रही है।

Bengaluru Video पर पुलिस का एक्शन

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे बेंगलुरु वीडियो को इंस्टाग्राम पर 26 सितंबर को अपलोड किया गया है। इस पर कई सारे लाइक्स आ चुके हैं। वीडियो काफी क्रूरता से भरा हुआ लेकिन उसके बाद भी यूजर इसे जेंडर इक्वलिटी बता रहे हैं। आपको बता दें महिला को पीटने वाले आदमी पर पुलिस ने एक्शन ले लिया है। दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया गया है।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version