सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमख़ास खबरेंRajasthan News: वाह रे नारी! मेरठ वाली मुस्कान से 100...

Rajasthan News: वाह रे नारी! मेरठ वाली मुस्कान से 100 कदम आगे निकली सुनीता, नीले ड्रम में पति को ऐसे लगाया ठिकाने

Date:

Related stories

Rajasthan News: प्रेमी के साथ मिलकर पति को ड्रम में चिनने वाली मेरठ की मुस्कान को अभी लोग भूले भी नहीं थे कि, इसी तरह की घटना राजस्थान से भी आयी है। यहां पर भी तीन बच्चों की मां ने अपने पति को नीले ड्रम में मारकर बंद कर दिया। इसके साथ ही लाश को गलाने के लिए उस पर खूब सारा नमक भी डाल दिया। खबरों की मानें तो महिला ने इस हरकत को प्रेमी के साथ मिलकर अंजाम दिया है। इस खूनी घटना को राजस्थान के खैरथल-तिजारा जिले में अंजाम दिया गया है। आदर्शनगर कॉलोनी में नीले ड्रम में गर्दन कटी लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। पुलिस ममाले की जांच में जुटी हुई है।

मेरठ के बाद राजस्थान में मिला नीले ड्रम में पति का शव

राजस्थान के अलवर में युवक की लाश घर की छत पर 17 अगस्त को मिली है। पुलिस को सूचना मकान मालिक ने ही दी थी, क्योंकि छत से बदबू आ रही थी। जब छत पर नीला ड्रम खोलकर देखा गया तो उसमें 35 साल के हंसराम की गर्दन कटी लाश पड़ी थी और उस पर काफी सारा नमक डाला गया था। मकान मालिक के बेटे जितेंद्र कुमार साथ आरोपी बीवी सुनीता फरार थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। इस घटना ने लोगों मेरठ नीले ड्रम हत्याकांड की याद दिला दी है।

Rajasthan News: क्या प्रेमी के लिए बीवी ने पति को मारा?

मकान मालिक ने खुद अपने बेटे के लापता होने की खबर दी थी। इसके साथ ही बताया कि, मृतक हंसराम और उसका बेटा जितेंद्र एक भट्टे में काम करते थे। कुछ दिन पहले ही उसका बेटा मृतक के पूरे परिवार को घर पर किरायदार के रुप में लेकर आया था। मकान मालिक ने बताया कि, उसके बेटे ने मृतक और उसकी हत्यारोपी पत्नी का नाम भी झूठा बताया था। खबरों की मानें तो जितेंद्र और सुनीता का अफेयर काम के दौरान ही ईटों के भट्टे पर शुरु हुआ था।प्रेमी के चक्कर में बीवी ने इस क्रूर घटना को अंजाम दिया है। मृतक हंसराम की शादी 12 साल पहले सुनीता से हुई थी। दोनों को तीन बच्चे भी हैं। अब खबर आ रही है कि, फरार मकान मालिक का बेटा और मृतक की पत्नी पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं। इस मामले में अब और भी ज्यादा खुलासे हो सकते हैं।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories