RBSE Rajasthan Board Result 2024: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) द्वारा बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित करने को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं जारी की गई है। दावा किया जा रहा है कि बोर्ड अब जल्द ही राजस्थान बोर्ड परीक्षा के परिणाम को जारी कर लंबे समय से चले आ रहे इंतजार को खत्म कर सकता है।
राजस्थान बोर्ड द्वारा परीक्षा के परिणाम जारी करने के बाद छात्र बोर्ड की आधिकारिक साइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। इसके अलावा छात्र चाहें तो rajresults.nic.in पर जाकर बोर्ड परीक्षा परिणाम से जुड़े अपडेट हासिल कर सकते हैं।
रिजल्ट चेक करने का प्रोसेस
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से अभी बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी करने को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं सामने आई है। दावा किया जा रहा है कि बोर्ड जल्द ही बहुप्रतिक्षित परीक्षा के परिणाम जारी कर सकता है। ऐसे में हम आपको उस प्रोसेस के बारे में बताएंगे जिसकी मदद से छात्र अपने परीक्षा के परिणाम चेक कर सकता है।
राजस्थान शिक्षा बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं व 12वीं परीक्षा के परिणाम जारी करने के बाद छात्रों को सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in या rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद लॉग इन विंडो विकल्प पर जाकर छात्रों को अपना अनुक्रमांक नंबर दर्ज करना होगा।
अनुक्रमांक दर्ज करने के बाद सबमिट विकल्प को चुनने के साथ ही छात्र को उसकी मार्कशीट स्क्रीन पर नजर आएगी। इसके बाद छात्र चाहें तो वे अपने मार्कशीट को डाउनलोड कर प्रिंट आउट भी करा सकते हैं।
बोर्ड परीक्षा से जुड़े अन्य डिटेल
राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 07 मार्च से 30 मार्च 2024 के बीच संपन्न हुई थी। वहीं 12वीं की परीक्षा 26 फरवरी से 04 अप्रैल 2024 के बीच संपन्न हुई थी। बोर्ड की साइट पर दर्ज किए गए आंकड़ों के मुताबिक दोनों कक्षा की परीक्षाओं में लगभग 19 लाख छात्रों ने अपना आवेदन किया था।
राजस्थान बोर्ड द्वारा परीक्षा के परिणाम जारी करने के बाद टॉपर लिस्ट जारी होने की भी संभावना जताई जा रही है।






