गुरूवार, अक्टूबर 16, 2025
होमख़ास खबरेंVice President Election को लेकर RSS-BJP में राय-मशविरा जारी! धनखड़ से मिले...

Vice President Election को लेकर RSS-BJP में राय-मशविरा जारी! धनखड़ से मिले सबक के बाद फूंक-फूंककर रखे जा रहे कदम

Date:

Related stories

Vice President Election: सियासी गलियारों का तापमान लगातार बढ़ता नजर आ रहा है। चर्चाओं का दौर भी जारी है और एक-एक कदम फूंक कर रखे जा रहे हैं, ताकि कोई गलती न हो। यहां बात वाइस प्रेसिडेंट इलेक्शन को लेकर जारी गहमा-गहमी के संदर्भ में हो रही है। दरअसल, जगदीप धनखड़ से मिले अनुभव के बाद BJP-RSS नए उम्मीदवार को लेकर किसी भी तरह की गलती नहीं करना चाहता है। यही वजह है कि बैठकों का दौर लगातार जारी है।

उम्मीदवार चयन में किसी भी तरह की गलती की गुंजाइश नहीं करने की योजना पर काम जारी है। एनडीए की ओर से Vice President Election के लिए उम्मीदवार कौन होगा, ये तो भविष्य के गर्भ में है। हालांकि, ये लगभग तय माना जा रहा है कि बीजेरी-आरएसएस आपसी राय-मशविरा कर उस शख्स को उपराष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार बना सकती है, जो खांटी रूप से भाजपा से जुड़ा रहा हो। दूसरे दलों से आए नेताओं को उम्मीदवार बनाए जाने की संभावना न के बराबर है।

RSS-BJP में Vice President Election को लेकर राय-मशविरा का दौर जारी!

सियासी गहमा-गहमी के बीच संघ और भाजपा फूंक-फूंककर अपने कदम रख रही है। इसी क्रम में जुलाई के आखिरी सप्ताह में RSS के सह कार्यवाह अरुण कुमार और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की मुलाकात की खबर सामने आई थी। दावा किया गया कि बीजेपी-आरएसएस आपसी सामंजस्य को स्थापित कर वाइस प्रेसिडेंट इलेक्शन के लिए सधी रणनीति पर काम कर रहे हैं। BJP-RSS में राय-मशविरों का दौर जारी रहने की खबर भी सामने आई जिसका केन्द्र उपराष्ट्रपि उम्मीदवार का चयन माना गया।

दावा किया जा रहा है कि Vice President Election को लेकर संघ अपने कैडर के किसी प्रतिबद्ध नेता को उम्मीदवार बनाने की तैयारी में है। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार चयन में इस बात का विशेष ख्याल रखा जाएगा कि वो संघ और बीजेपी की पृष्ठभूमि से जुड़ा हो। सत्ताधारी खेमा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ इसको लेकर पूरी सजगता से काम कर रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि चंद दिनों के भीतर NDA की ओर से उम्मीदवार का ऐलान हो सकता है जिससे सारी तस्वीर साफ हो जाएगी।

जगदीप धनखड़ से मिले सबक के बाद फूंक-फूंककर रखे जा रहे कदम

ये जगजाहिर है कि कैसे मानसून सत्र की शुरुआत के साथ ही 21 जुलाई को मध्य रात्रि अपना इस्तीफा पेश कर जगदीप धनखड़ ने सभी को चौंका दिया था। जगदीप धनखड़ के इस कदम से बीजेपी-आरएसएस कैडर में खास निराशा की लहर दौड़ पड़ी थी। चूकि धनखड़ संघ या बीजेपी के कैडर नहीं रहे हैं, इसलिए अब आगामी Vice President Election के लिए फूंक-फूंककर कदम रखा जा रहा है।

जनता दल से होते हुए समाजवादी विचारधारा फिर कांग्रेस और अंतत: बीजेपी का दामन थामने वाले जगदीप धनखड़ को पहले बंगाल का राज्यपाल और फिर उपराष्ट्रपति बनाया गया। धीरे-धीरे धनखड़ साहब के रुख बदले और फिर उनकी शैली बीजेपी की नीति और लाइन से दूर होती चली गई। अंतत: उन्होंने सभी को चौंकाते हुए इस्तीफा दिया जिसके बाद सरकार की किरकिरी हुई। यही वजह है कि अब Vice President Election से पहले बीजेपी-आरएसएस फूंक-फूंककर कदम रख रहे हैं, ताकि फिर ऐसी नौबत ना आए।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories