Home ख़ास खबरें Shashi Tharoor: ‘शब्द का इस्तेमाल…’ Kesari Chapter 2 देखने के बाद कांग्रेस...

Shashi Tharoor: ‘शब्द का इस्तेमाल…’ Kesari Chapter 2 देखने के बाद कांग्रेस सांसद को चुभी ये बात! जानिए अक्षय कुमार को लेकर क्या कहा

Shashi Tharoor: अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2 देखने के बाद कांग्रेस सांसद शशि थरूर क्या बोले, आइए जानते हैं कैसी लगी उन्हें खिलाड़ी कुमार की एक्टिंग और क्या देखने के बाद उन्हें हुआ आश्चर्य।

0
Shashi Tharoor
Photo Credit- Google Shashi Tharoor

Shashi Tharoor: Akshay Kumar की केसरी चैप्टर 2 पिछले 10 दिनों से सिनेमाघरों में अपनी धाक जमाने में कामयाब रही। सोशल मीडिया पर फैंस और क्रिटिक्स से इसे प्रतिक्रिया मिल रही है। अब इस लिस्ट में राजनेता का भी नाम शामिल हो गया हम बात कर रहे हैं कांग्रेस सांसद शशि थरूर की जिन्होंने खुलेआम इस फिल्म को लेकर जो कहा वह आपको हैरान कर देगा। यह अक्षय कुमार की फिल्म को लेकर पापुलैरिटी को बयां करने के लिए काफी है। करण सिंह त्यागी के निर्देशन में बनी फिल्म की कमाई बॉक्स ऑफिस पर जारी है और कांग्रेस सांसद Shashi Tharoor ने क्या कहा आइए जानते हैं।

Kesari Chapter 2 देखने के बाद Akshay Kumar के फैन हुए कांग्रेस सांसद शशि थरूर

दरअसल Shashi Tharoor ने केसरी चैप्टर 2 की तारीफ करते हुए कहा कि मेकर्स ने इस ऐतिहासिक तथ्यों को जिस तरह से दिखाने की कोशिश की वह वाकई तारीफ के लायक है। उन्होंने कहा फिल्म में बेहद शानदार तरीके से संदेश दिया गया है और इसमें एक्टिंग से लेकर निर्देशन और जिस तरह की कहानी दिखाई है वह सब बहुत ही आकर्षक है। एक भी पल ऐसा नहीं लगा जो कि बोरिंग हो। मुझे लगा था कि बहुत से लोगों को कोर्ट रूम ड्रामे को देखने के बाद शायद ये आकर्षक ना लगे लेकिन वे गलत थे और एक सेकंड के लिए अपनी आंखें बंद करना असंभव था।

Shashi Tharoor ने अक्षय कुमार की Kesari Chapter 2 से खास संदेश का किया जिक्र

गौरतलब है कि केसरी चैप्टर 2 में सी शंकरन नायर के किरदार में अक्षय कुमार नजर आ रहे हैं। इस बारे में शशि थरूर बात करते हुए कहे कि सी शंकरन नायर का मैं भी बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। उनकी सहज सिद्धांत और ईमानदार व्यक्तित्व। इसके बाद वह हंसते हुए कहते हैं कि Akshay Kumar द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले कुछ शब्दों का वह इस्तेमाल तो नहीं करेंगे। खास तौर पर एक चार अक्षरों वाला शब्द लेकिन जिस तरह से भावना को दिखाया गया वह इंप्रेसिव है। यह फिल्म ब्रिटिश साम्राज्य और हम सभी को याद दिलाती है कि माफी अभी भी बाकी है।

दरअसल अक्षय कुमार यानी सी शंकरन नायर जब ब्रिटिश कोर्ट में होते हैं तब एक जज कहता है कि “मत भूलो कि तुम अभी भी ब्रिटिश साम्राज्य के गुलाम हो।” इस पर अक्षय अंग्रेजी में कहते हैं भाड़ में जाओ। इस शब्द का जिक्र कांग्रेस कांग्रेस सांसद करते हुए नजर आए। रिलीज के बाद से केसरी चैप्टर 2 सिनेमाघरों में कमाई से जाट, ग्राउंड जीरो और फुले जैसी मूवी को पछाड़ रही है।

Exit mobile version