Saturday, February 15, 2025
Homeदेश & राज्यSummer Special Trains: खुशखबरी! जून तक इन रूटों पर चलेंगी समर स्पेशल...

Summer Special Trains: खुशखबरी! जून तक इन रूटों पर चलेंगी समर स्पेशल ट्रेनें, जानें पूरी खबर

Date:

Related stories

Jalgaon Train Accident: अफवाह के बाद अफरा-तफरी और फिर हादसा! जलगांव में Pushpak Express से कूदे यात्री, कई कटे

Jalgaon Train Accident: महाराष्ट्र के जलगांव में एक भीषण रेल हादसा हुआ है। दरअसल, पुष्कर एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह कुछ इस कदर फैली कि लोग आनन-फानन में ट्रेन से कूदने लगे।

खुशखबरी! Indian Railway में नौकरी पाने का मौका, तगड़ी सैलरी के साथ उज्जवल होगा भविष्य; जानें पंजीकरण समेत अन्य डिटेल

RRB Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तलाश में जुटे युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। आरआरबी रिक्रूटमेंट बोर्ड 2025 की ओर से 32000 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी निकाली गई है।

Summer Special Trains: ज्यादातर जगहों पर बच्चों के पेपर खत्म हो गए है और कई जगहों पर तो उनके परिणाम घोषित कर दिए गए है। इसके कुछ ही दिन बाद गर्मियों की छुट्टी शुरू हो जाएगी। माता-पिता अपने बच्चों को गर्मियों की छुट्टी में घुमाने के लिए जगह- जगह ले जाते है लेकिन सबसे बड़ी दिक्कत तब आती है जब उन्हें ट्रेन की टिकट नहीं मिलती है। इसी को देखते हुए रेलवे ने कई समर स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। चलिए आपको बताते है किन रूटो पर चलेंगी समर स्पेशल ट्रेन।

दादर बलिया ट्राई साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

ट्रेन संख्या 01025 दादर-बलिया त्रि-साप्ताहिक स्पेशल, जो 29 मार्च 2024 तक अधिसूचित की गई थी अब 01 अप्रैल 2024 से 30 जून 2024 तक चलेगी।

ट्रेन संख्या ट्रेन संख्या 01026 बलिया-दादर त्रि-साप्ताहिक स्पेशल, अब 03 अप्रैल 2024 से 03 जुलाई 2024 तक चलेगी।

सप्ताह में 4 दिन दादर-गोरखपुर स्पेशल

ट्रेन संख्या 01027 दादर-गोरखपुर सप्ताह में 4 दिन स्पेशल, जो 31 मार्च 2024 तक अधिसूचित की गई थी, अब 02 अप्रैल 2024 से 30 जून 2024 तक चलेगी।

ट्रेन संख्या 01028 गोरखपुर-दादर सप्ताह में 4 दिन स्पेशल, जो 02 अप्रैल 2024 तक अधिसूचित की गई थी, अब 04 अप्रैल 2024 से 02 जुलाई 2024 तक चलेगी।

लोकमान्य तिलक टर्मिनस-सोलापुर साप्ताहिक विशेष

ट्रेन नंबर 01435 सोलापुर-एलटीटी स्पेशल, जो 26 मार्च 2024 तक अधिसूचित है, वह 02 अप्रैल 2024 से 25 जून 2024 तक बढ़ा दिया गया है।

ट्रेन नंबर 01436 एलटीटी-सोलापुर स्पेशल, जो 27 मार्च 2024 तक अधिसूचित है, वह 03 अप्रैल 2024 से 26 जून 2024 तक तक चलेगी।

सोलापुर-तिरुपति साप्ताहिक स्पेशल

ट्रेन संख्या 01437 सोलापुर-तिरुपति स्पेशल को 04 अप्रैल 2024 से 27 जून 2024 तक रेलवे की तरफ से चलाई जाएगी।

ट्रेन संख्या 01438 तिरूपति-सोलापुर स्पेशल को 05 अप्रैल 2024 से 28 जून 2024 तक रेलवे की तरफ से चलाई जाएगी।

सोलापुर-दौंड दैनिक अनारक्षित विशेष

ट्रेन संख्या 01461 सोलापुर-दौंड स्पेशल, 01 अप्रैल 2024 से 30 जून 2024 तक चलाई जाएगी।

ट्रेन संख्या 01462 दौंड-सोलापुर स्पेशल को 01 अप्रैल 2024 से 30 जून 2024 तक चलाई जाएगी।

पुणे-छत्रपति साहू महाराज टर्मिनस कोल्हापुर दैनिक विशेष

ट्रेन संख्या 01023 पुणे-छत्रपति शाहूमहाराज टर्मिनस कोल्हापुर स्पेशल को अब 01 अप्रैल 2024 से 30 जून 2024 तक चलाई जाएगी।

ट्रेन नंबर 01024 छत्रपति साहू महाराज टर्मिनस कोल्हापुर-पुणे स्पेशल, 01 अप्रैल 2024 से 30 जून 2024 तक चलाई जाएगी।

Latest stories