मंगलवार, मई 7, 2024
होमदेश & राज्यदिल्लीTejashwi Yadav Baby: नवरात्र में तेजस्वी के घर आईं 'लक्ष्मी', दिल्ली CM...

Tejashwi Yadav Baby: नवरात्र में तेजस्वी के घर आईं ‘लक्ष्मी’, दिल्ली CM Kejriwal सहित कई नेताओं ने दी बधाई

Date:

Related stories

Nitish Kumar के शपथ ग्रहण के बीच Tejashwi Yadav की प्रतिक्रिया, JDU को लेकर किया बड़ा दावा

Nitish Kumar: कहते हैं सियासत संभावनाओं का खेल हैं और यहां कब, क्या हो जाएगा किसी को अंदाजा नहीं। कुछ ऐसा ही हो रहा है बिहार की सियासत के साथ। नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने आज लंबे समय से चली आ रही सियासी अटकलों पर विराम लगाते हुए BJP के समर्थन से फिर बार बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री के रुप में शपथ ले ली है।

क्या Ram Mandir ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह में Ayodhya पहुंचेंगे CM Kejriwal? जानें AAP का स्टैंड

Ayodhya Ram Mandir: उत्तर प्रदेश के अयोध्या (Ayodhya) में भव्य राम मंदिर बन कर तैयार हो रहा है। इस क्रम में Ram Mandir ट्रस्ट की ओर से 22 जनवरी को आयोजित होने वाले 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह को लेकर सभी तरह की तैयारियां की जा रही है।

Tejashwi Yadav Baby: बिहार के उप मुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री ने सोमवार को बेटी को जन्म दिया है। इसकी जानकारी खुद तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि-‘ ईश्वर ने आनंदित होकर पुत्री रत्न के रूप में उपहार भेजा है।’ गौर हो कि साल 2021 में राजश्री और तेजस्वी ने लव मैरिज की थी।

केजरीवाल ने दी बधाई (Tejashwi Yadav Baby)

तेजस्वी के ट्वीट के बाद उनके समर्थकों की ओर से लगातार बधाईयां दी जा रही हैं। साथ ही विपक्षी दलों की ओर से बधाई संदेश दिया जा रहा है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि- ‘पवित्र नवरात्र के दिनों में माता रानी के इस आशीर्वाद के लिए आपको एवं आपके पूरे परिवार को बहुत-बहुत बधाई तेजस्वी जी। बिटिया रानी को ख़ूब सारा दुलार एवं आशीर्वाद, ईश्वर आपके परिवार को सदा ख़ुश रखें।’

ये भी पढ़ें: Raghav Chadha: AAP सांसद बोले- ‘विपक्षी नेताओं को सलाखों के पीछे डालने का हो रहा प्रयास, सरकार अपना रही हर हथकंडा’

बधाईयों का लगा तांता

जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि- ‘बिहार के युवा नेता और माननीय उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के घर लक्ष्मी रूपी पुत्री रत्न के आगमन पर हार्दिक बधाई एवं ढ़ेरों शुभकामनाएं।’ वहीं, बिहार के मंत्री तेजप्रताप यादव ने ट्वीट कर बधाई संदेश दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि- ‘नवरात्र के इस पावन अवसर पर हमारे परिवार में नए सदस्य का आना इस बात का शुभ संकेत है कि शक्ति स्वरूपा माँ दुर्गा ने अपना आशीर्वाद दिया है…अब सारी परेशानियां जल्द दूर होगी…मेरे अर्जुन को पुत्री धन प्राप्ति पर ढेरो बधाई…’

Latest stories