Home ख़ास खबरें गुजरात को आज PM Modi देंगे 4,400 करोड़ रुपए की सौगात, सौपेंगे...

गुजरात को आज PM Modi देंगे 4,400 करोड़ रुपए की सौगात, सौपेंगे PMAY के 19,000 घरों की चाबियां

0

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत को एक बेहतर देश बनाने की हर मुमकिन कोशिश करते हुए नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में एक और बड़ी खबर सामने आई है कि, पीएम मोदी आज गुजरात के गांधीनगर का दौरा करेंगे। गुजरात के गांधीनगर दौरे में पीएम मोदी करीब 4,400 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। ऐसा बताया जा रहा है कि, पीएम मोदी सुबह लगभग 10:30 बजे गांधीनगर में अखिल भारतीय शिक्षा संघ अधिवेशन में सम्मिलित होंगे। प्रधानमंत्री मोदी ‘गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी’ गिफ्ट सिटी का भी दौरा करेंगे।

गिफ्ट सिटी को भी देंगे बड़ी सौगात

प्रधानमंत्री कार्यालय यानी पीएमओ द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया कि, पीएम मोदी गांधीनगर में अखिल भारतीय शिक्षा संघ अधिवेशन में शामिल होंगे और गिफ्ट सिटी का दौरा करेंगे। बयान में आगे कहा गया कि, गांधीनगर में कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी 2,450 करोड़ रुपए से अधिक की विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। आपको बता दें कि, गिफ्ट सिटी में उनके अनुभव और भविष्य की योजनाओं को समझने के लिए GIFT IFSC संस्थाओं के साथ पीएम मोदी की बातचीत भी होगी। ऐसा बताया जा रहा है कि, इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहर की प्रमुख बुनियादी सुविधाओं का दौरा भी करेंगे। जिसमें ‘भूमिगत उपयोगिता सुरंग’ और ‘स्वचालित अपशिष्ट संग्रह संयंत्र’ शामिल हैं।

इसे भी पढ़ेंः Pakistan Crises: Imran Khan के बाद Shah Mahmood Qureshi भी गिरफ्तार, PTI नेताओं की भी धरपकड़ हुई तेज

19000 घरों के गृह-प्रवेश में होंगे शामिल

इसी के साथ इस दौरे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आवास योजना पीएमएवाई के लाभार्थियों को घरों की चाबियां भी सौंपेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएमएवाई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे। इसी के साथ इस योजना के तहत बनाए गए लगभग 19000 घरों के गृह-प्रवेश में भी हिस्सा लेंगे। इस कार्यक्रम के दौरान योजना के लाभार्थियों को पीएम मोदी मकानों की चाबियां सौंपेंगे। इसी कड़ी में राज्य सरकार ने इस मौके पर अमृत आवासोत्सव के तौर मनाने का फैसला किया है।

इसे भी पढ़ेंः Pakistan Crises: गृहयुद्ध की ओर पाकिस्तान, PM Shahbaz के आवास पर हुआ हमला

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version