सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशAgra Gwalior Greenfield Expressway से बेहतर होगी आगरा-ग्वालियर में टूरिज्म कनेक्टिविटी, इंडस्ट्रियल...

Agra Gwalior Greenfield Expressway से बेहतर होगी आगरा-ग्वालियर में टूरिज्म कनेक्टिविटी, इंडस्ट्रियल क्षेत्रों का हो सकता है कायाकल्प

Date:

Related stories

Delhi-Dehradun Expressway पर आखिर मंकी लैडर बनाने की क्यों ही पड़ी जरुरत? बनते ही रचेगा इतिहास

Delhi-Dehradun Expressway : दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे कब चालू होगा...

Agra Gwalior Greenfield Expressway: अगर आप उत्तर प्रदेश के आगरा के रहने वाले हैं, तो आपको इस खबर पर खास ध्यान देना चाहिए। यह तो आप जानते ही होंगे यूपी सरकार इस समय प्रदेश में कई ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे पर काम कर रही है। ऐसे में एक महत्वपूर्ण ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे को लेकर अपडेट आया है। एनएचएआई यानी भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने आगरा ग्वालियर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे पर खास अपडेट शेयर की है। एनएचएआई ने बताया है कि इस ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के जरिए आगरा और ग्वालियर के पर्यटन में इजाफा देखने को मिल सकता है।

Agra Gwalior Greenfield Expressway से बेहतर होगा टूरिज्म

एनएचएआई ने अपने आधिकारिक एक्स यानी ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ‘ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे आगरा और ग्वालियर के पर्यटन केन्द्रों के बीच सम्पर्क को बढ़ाएगा। लॉजिस्टिक दक्षता में वृद्धि करेगा, एनएच-44 के मौजूदा आगरा-ग्वालियर खंड पर विभिन्न शहरों और औद्योगिक क्षेत्रों में भीड़भाड़ को कम करेगा।’ ऐसे में साफ है कि इस एक्सप्रेसवे से आगरा और ग्वालियर के निवासियों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।

साथ ही दोनों शहरों के बीच की दूरी कम हो जाएगी। यह ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे लगभग 87 किलोमीटर लंबा होगा। इसे 6 लेन के साथ तैयार किया जाएगा। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि यह एक्सप्रेसवे ग्वालियर में निरावली तिराहा से शुरू होगा। वहीं, आगरा में आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के साथ कनेक्ट होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह एक्सप्रेसवे आगरा, इटावा, भिंड, मुरैना, शिवपुरी और चंबल नदी के साथ-साथ ग्वालियर तक जाएगा।

Agra Gwalior Greenfield Expressway से मात्र 1 घंटे में हो जाएगा सफर

बता दें कि आगरा ग्वालियर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे से लोगों का काफी समय बच सकता है। वर्तमान में आगरा से ग्वालियर तक जाने के लिए 2 से 3 घंटे का समय लगता है। मगर आगरा ग्वालियर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के जरिए सफर मात्र 1 घंटे में पूरा हो जाएगा। कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इस ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे पर वाहन 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकेंगे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे पर लोगों को कई तरह की खास सुविधाएं दी जाएंगी। एक्सप्रेसवे पर यात्रियों को इलेक्ट्रिक चार्जिंग प्वाइंट्स, पेट्रोल स्टेशन, फूड स्टॉल समेत कई लाभ मिल सकते हैं। वहीं, लीक खबरों की मानें, तो इस ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे को दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे के साथ जोड़ा जा सकता है। इसके लिए आगरा ग्वालियर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे को राजस्थान के कोटा के पास एक इंटरचेंज बनाने की योजना है।

आगरा ग्वालियर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे से इन क्षेत्रों में हो सकता है औद्योगिक विकास

बताया जा रहा है कि Agra Gwalior Greenfield Expressway के जरिए ग्वालियर, झांसी, भिंड, शिवपुरी, मुरैना और दतिया के लोगों को सीधा फायदा पहुंचा सकता है। इन क्षेत्रों में कनेक्टिविटी बढ़ने से इंडस्ट्रियल एरिया की कायाकल्प हो सकती है। माना जा रहा है कि इस ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के बनने से यहां पर अच्छा-खासा निवेश किया जा सकता है। ऐसे में इन क्षेत्रों में औद्योगिक विकास में रफ्तार देखने को मिल सकती है। इतना ही नहीं, इन क्षेत्रों की संपत्ति के दाम में इजाफा होने की संभावना है। इससे इन एरिया में रहने वाले लोगों के बिजनेस में ग्रोथ हो सकती है। दावा किया जा रहा है कि यह ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे साल 2027 के आखिर तक बनकर तैयार हो सकता है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories