Home Viral खबर Agra Viral Video: शादी में मदमस्त होकर नाच रही थीं महिलाएं, तभी...

Agra Viral Video: शादी में मदमस्त होकर नाच रही थीं महिलाएं, तभी अचानक से कार ने मारी जोरदार टक्कर, ताश के पत्तों की तरह उड़ाया, देखें खौफनाक वीडियो

Agra Viral Video: सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के आगरा का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इसमें शादी में नाच रही महिलाओं पर अचानक से एक कार चढ़ गई । वीडियो मन को विचलित कर सकता है।

Agra Viral Video
Agra Viral Video: Picture Credit: Bhadohi Wallah x

Agra Viral Video: उत्तर प्रदेश के आगरा से रूह कंपा देने वाला वीडियो सामने आया है। यहां पर एक शादी समारोह में डांस करती महिलाओं पर एक बेकाबू कार कहर बनकर टूटी। जब ये घटना हुई तो कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। अब इसी का दर्दनाक वीडियो Social Media पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देख यूजर्स ने ड्राइवर पर सवाल उठाए हैं। एक्सीडेंट का वीडियो मन को विचलित कर सकता है।

शादी में नाचती महिलाओं पर अचानक चढ़ी कार

बेकाबू कार से हादसे का ये आगरा वायरल वीडियो एक्स पर Bhadohi Wallah नाम के यूजर ने पोस्ट किया है।

Watch Video

इसके साथ ही कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा है कि, “शादी का मौका था। घर के लोग ख़ुशी से डांस कर रहे थे। तभी एक तेज रफ़्तार कार भीड़ में घुसी और कई लोगों को कुचल दिया। वीडियो उत्तर प्रदेश के आगरा का है।” वीडियो में देखा जा सकता है कि, शादी समारोह में महिलाएं गानों पर झूमकर डांस कर रही हैं। वो इस बात से बेखबर है कि, बहुत जल्द ये खुशियां गम में बदलने वाली हैं। मदमस्त होकर नाचती महिलाओं पर अचानक से एक कार चढ़ जाती है। बेकाबू गाड़ी वहां पर मौजूद महिलाओं को ताश के पत्तों की तरह बिखेर देती है। अचानक से खुशियों के बीच मातम की तीख पुकार फैल जाती है। यही वजह है कि, वीडियो को देख यूजर्स को काफी बुरा लग रहा है।

Agra Viral Video देख यूजर ने उठाए सवाल

ये घटना उत्तर प्रदेश के आगरा में कब और कहां घटि है। इसकी कोई भी आधिकारिक जानकारी मौजूद नहीं है। इस वायरल वीडियो को एक्स पर 25 जून यानी की आज ही अपलोड किया गया है। इस पर कई सारे व्यूज आ चुके हैं। वहीं, यूजर्स कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर लिखता है, ‘बिना ड्राईविंग टेस्ट दिए दलालों के जरिए लाईसेंस बनेगा तो ऐसे दुर्घटना ही देखने को मिलेगी।’ वहीं, दूसरा यूजर इसे जान बूझकर की गई घटना बता रहा है।

नोट: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version