Maha Kumbh 2025: संगम नगरी प्रयागराज में धार्मिक समागम का हिस्सा बनने करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं। आस्था से सराबोर इस जनसैलाब में कुछ अराजक तत्व भी सामने आए हैं जिनकी कोशिश सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की रही है। ऐसा ही एक दरिंदा, पुलिस की पकड़ में आया जो महाकुंभ 2025 आयोजन के बीच साधु का वेश धारण कर एक मासूम बच्ची को चंगुल में फंसा रहा था। हालांकि, स्थानीय पत्रकार और पुलिस की तत्परता से मासूम बच्ची को बचा लिया गया। छोटी बच्ची ने रो-रोकर आपबीती सुनाई है जिसे सुन लोगों का दिल पसीज सकता है। ऐसे में आइए हम आपको Maha Kumbh 2025 आयोजन के बीच सुर्खियों में आए इस प्रकरण के बारे में विस्तार से बताते हैं।
Maha Kumbh 2025 में साधु के वेश में दरिंदा!
प्रयागराज से एक चौंकाने वाला प्रकरण सामने आया है। ‘दी पब्लिक रिपोर्टर’ नामक यूट्यूब चैनल से एक रिपोर्ट जारी कर साधु के वेश में प्रयागराज पहुंचे दरिंदे का खुलासा किया गया है। वीडियो रिपोर्ट के मुताबिक एक दरिंगा साधु का वेश धारण एक 11 वर्षीय बच्ची को अपनी चंगुल में फंसा रहा था। इसी दौरान एक स्थानीय पत्रकार ने प्रकरण को समझते हुए नजीदीकी पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज की। पुलिस की मदद से बच्ची को दरिंदे की चंगुल से बचाया गया।
बच्ची जब चंगुल से बाहर आई तो उसकी आंखों में आंसू थे। वो कुछ बोल पाने में सक्षम नहीं थी। उसने जिक्र किया कि वो बाबा के साथ है। हालांकि, उसकी आंखें अलग ही भाव बयां कर रही थीं। छोटी बच्ची को अंतत: दरिंगे की चंगुल से बचाया गया और दूर-दराज स्थित उसे गांव संदेश भेजा गया। ‘दी पब्लिक रिपोर्टर’ की मानें तो बच्ची काफी समय से लापता हो गई थी जिसकी खोजबीन में घर वाले परेशान थे।
ध्यान देने योग्य बात ये भी है कि पुलिस की पकड़ में आया संदिग्ध खुद को जूना अखाड़ा का सदस्य बताता है। जबकि जूना अखाड़ा से उसका कोई जुड़ाव ही नहीं है। दरअसल, ऐसे आरोपी अखाड़ों के नाम पर मतभ्रम करने का काम करते हैं और अवैध गतिविधियों में लिप्त पाए जाते हैं।
महाकुंभ 2025 मेला में पकड़े गए दर्जनों संदिग्ध!

पवित्र संगम नगरी में महाकुंभ का हिस्सा बनने और आस्था की डुबकी लगाने करोड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा है। दैनिक भाष्कर समूह से जुड़े पत्रकार राजेश शाहू प्रयागराज में महाकुंभ 2025 कवर करने पहुंचे हैं। राजेश शाहू महाकुंभ की शुरुआत होने से पहले से प्रयागराज से कई सारी खबरें प्रकाशित कर चुके हैं। उन्होंने बताया है कि Maha Kumbh 2025 आयोजन के दौरान अब तक कुल 18 संदिग्ध पकड़े गए हैं। इसमें कुछ ऐसे लोग हैं जिनके पास आधार कार्ड नहीं है। वहीं कुछ लोग अपने बारे में सही जानकारी नहीं दे सके हैं। कईयों को चोरी के शक में भी पकड़ा गया है।
बता दें कि प्रयागराज में आयोजित Maha Kumbh 2025 मेला में देश-दुनिया से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। ऐसे में इस आयोजन पर सबकी नजर टिकी है। संभव है कि अराजक तत्व भी आयोजन का हिस्सा बनकर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश कर सकते हैं। ऐसी स्थिति से निपटने के लिए योगी सरकार पूरी तरह से तैयार है। महाकुंभ पहुंचे श्रद्धालुओं के बीच लगातार जागरुकता का प्रसार किया जा रहा है। महाकुंभ आयोजन का हिस्सा बनने प्रयागराज पहुंचे सभी श्रद्धालुओं से हमारी भी यही अपील है। लोग सतर्कता बरतें और प्रशासन के साथ सहयोग स्थापित कर Maha Kumbh 2025 आयोजन को सफल बनाने में योगदान दें। यदि श्रद्धालुओं को कहीं से भी कुछ संदिग्ध गतिविधि नजर आए तो सर्वप्रथम प्रशासन को इसकी जानकारी दें ताकि, किसी भी अनहोनी से बचा जा सके।