Bhai Dooj 2025: यूपी के विभिन्न हिस्सों में आज भाई दूज धूम धाम से मनाया जा रहा है। इस क्रम में पूर्वांचल से लेकर कानपुर, अवध, पश्चिमी यूपी समेत सभी इलाकों में चहल-पहल का माहौल है। बहनें अपने भाई की सलामती व तरक्की के लिए पूजा-पाठ कर रही हैं। इसी बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का खास संदेश सामने आया है। सीएम योगी ने आज भाई दूज के अवसर पर प्रदेशवासियों के नाम शुभकामना संदेश जारी करते हुए सभी को पर्व की बधाई दी है। यूपी सीएम ने कामना की है कि हर भाई का जीवन साहस, सफलता और उज्ज्वल भविष्य के प्रकाश से जगमगाता रहे।
सीएम योगी आदित्यनाथ की Bhai Dooj 2025 पर खास प्रतिक्रिया
यूपी सीएम के एक्स हैंडल से पोस्ट जारी कर आज भाई दूज के खास अवसर पर सभी प्रदेशवासियों के नाम खास संदेश जारी किया गया है।
सीएम योगी के एक्स हैंडल से लिखा गया है कि “भाई-बहन के स्नेहिल बंधन और विश्वास की डोर को दृढ़ करने वाले पावन पर्व भैया दूज की सभी को हार्दिक बधाई! यमुना मैया की कृपा से हर बहन का जीवन सुख, सौभाग्य और समृद्धि से आलोकित हो। हर भाई का जीवन साहस, सफलता और उज्ज्वल भविष्य के प्रकाश से जगमगाता रहे, यही प्रार्थना है।”
पूर्वांचल से लेकर अवध, कानपुर तक भाई दूज की धूम!
सूबे के पूर्वी जिलों यानी पूर्वांचल के इलाके में आज भाई दूज पर्व की धूम है। गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, मऊ, गाजीपुर, आजमगढ़, बस्ती समेत तमाम इलाकों में बहनें पारंपरिक अंदाज में अपनी भाई की सलामती व तरक्की के लिए प्रार्थना कर रही हैं। इससे इतर कानपुर, औरैया, जालौन, लखनऊ, रायबरेली, उन्नाव, बाराबंकी, गोंडा जैसे जनपदों में भी भाई दूज बड़े धूम-धाम से मनाया जा रहा है। अभिजीत मुहूर्त के पहर दिन में 11:43 से दोपहर 12:28 तक के लिए बहनें सारी तैयारियां कर रही हैं। इसी पहर में भाई का तिलक कर हाथों में कलावा बांधकर और मिष्ठान खिलाकर बहनें उनकी सलातमी और तरक्की की कामना करेंगी।